featured खेल

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफेन कॉन्सटेन्टाइन ने दिया इस्तीफा

फुटबॉल टीम के कोच.. भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफेन कॉन्सटेन्टाइन ने दिया इस्तीफा

फुटबॉल के एशियन कप में भारतीय टीम मैच जीतने में असफल रही। इस हार के बाद भारतीय टीम के कोच स्टीफेन कॉन्सटेन्टाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को भारतीय टीम ग्रुप दौर के अंतिम मुकाबले में बहरीन से 0-1 से हार गई। गौरतलब है कि इस हार के साथ ही भारतय टीम तीन अंकों के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर रह गई।

 

फुटबॉल टीम के कोच.. भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफेन कॉन्सटेन्टाइन ने दिया इस्तीफा
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफेन कॉन्सटेन्टाइन ने दिया इस्तीफा

 

मालूम हो कि बहरीन की टीम फीफा रैंकिंग में भारत से 16 स्थान नीचे है। फीफा रैंकिंग में भारत 97वें और बहरीन 113वें पायदान पर है। अब आशा है कि भारतीय टीम कम से कम मैच ड्रॉ कराकर नॉकआउट में जगह बना लेगी। बता दें कि 56 वर्षीय कॉन्सटेन्टाइन 2015 में टीम के मुख्य कोच बने थे। उनकी नेतृत्व में टीम इंडिया ने आठ साल बाद एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया था।

इसे भी पढ़ें-20 साल बाद फ्रांस का हुआ फीफा वर्ल्ड कप,जानिए- कैसे फ्रांस ने की जीत हासिल

कॉन्सटेन्टाइन ने 2002 से 2005 के बीच भी भारतीय टीम के कोच रहे थे। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी कुशाल दास ने ट्वीट करते हुए जानकतारी दी, ‘‘कॉन्सटेन्टाइन ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट में ये भाी लिखा है कि हमें अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई, लेकिन फिर भी उनके फैसले को स्वीकार करते हैं। कुशल दास ने ट्वीट में उनके योगदान के लिए शुक्रिया भी लिखा है।’’

इसे भी पढ़ें-फीफा कपः क्रोएशिया ने मेजबान रूस को शिकस्त देकर,सेमीफाइनल में बनाई जगह

Related posts

UP Election: तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए भाजपा आज जारी कर सकती है फाइनल लिस्ट

Neetu Rajbhar

कोहली बने एक नंबर बल्लेबाज, स्मिथ को पीछे छोड़ा

Trinath Mishra

IND-SA के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत, धौनी के आने से बढ़ी मजबूती

Breaking News