featured देश बिज़नेस

अर्थव्यवस्था 2017 में 7.2 फीसदी का हो सकता है इजाफा : जेटली

arun अर्थव्यवस्था 2017 में 7.2 फीसदी का हो सकता है इजाफा : जेटली

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को कहा कि साल 2018 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत और साल 2018 में 7.7 हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश को अगले पांच सालों में बुनियादी ढ़ांचे के लिए 43 लाख करोड़ की जरूरत पड़ेगी जिससे रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी। वित्त मंत्री न्यू डेवलेपमेंट बैंक की दूसरी सालाना बैठक में पहुंचे थे तब उन्होंने ये बात कही।

 

इसके अलावा जेटली ने कहा कि ये समय भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है, भारतीय अर्थव्यवस्था (ईएमई) आज कुछ अर्थव्यवस्थाओं की संरक्षणवाद की अंतर्मुखी नीतियों, वैश्विक वित्तीय स्थिति, अमेरिकी प्रशासन की नीतियों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के रूप में नई चुनौतियों का सामना कर रही हैं। इसके अलावा इस मौके पर उन्होंने एनडीबी के अध्यक्ष केवा कामत के प्रयासों की भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि उभरते एवं विकासशील देशों में भारत अपनी पहचान बना रहा है और ब्रिक्स देशों की अर्थव्यवस्थाओं से मिल रही सूचना ‘उत्साहवर्धक’ है। जेटली ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि एनडीबी एक विकास बैंक के रूप में उभरेगा और यह भारत की उभरती अर्थव्यवस्थाओं को आर्थिक मदद देगा।’

Related posts

पॉर्नोग्राफिक वीडियो के मामले क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई, इस एक्ट्रेस सहित कई गिरफ्तार

Aman Sharma

UP News: कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम को पार्टी से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, जानिए वजह

Rahul

केंद्र सरकार ने एनडीटीवी इंडिया पर लगे एक दिन के प्रतिबंध को किया स्थगित

shipra saxena