featured खेल देश

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्रांसजेंडर्स से बंधवाई राखी

gautam gambhir भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्रांसजेंडर्स से बंधवाई राखी

नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही खास अंदाज में मनाया है. साथ ही उन्होंने भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार पर सभी देशवासियों को एक अच्छा संदेश दिया है.

gautam gambhir भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्रांसजेंडर्स से बंधवाई राखी

ट्रांसजेंडर्स से राखी बंधवाई है

रविवार को पूरा देश रक्षाबंधन मना रहा है. गौतम गंभीर ने भी मानवता का एक बड़ा उदाहरण पेश करते हुए ट्रांसजेंडर्स से राखी बंधवाई है. इस तरह से गौतम गंभीर ने उनको भी रक्षाबंधन मनाने का मौका दिया. गंभीर ने दो ट्रांसजेंडर्स को अपनी बहन बनाया है. उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर अबीना अहर और सिमरन शेख नाम की ट्रांसजेंडर्स से राखी बंधवा कर एक अच्छा संदेश दिया है.

सोशल मीडिया फोटो भी शेयर की

गंभीर ने सोशल मीडिया फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके साथ अबीना और सिमरन भी मौजूद हैं. गंभीर ने फोटो शेयर करने के साथ ही एक दिल छूने वाला कैप्शन लिखा. गंभीर ने लिखा, ‘इसका पुरुष या महिला होने से मतलब नहीं है. यहां मानवता के मायने हैं. ट्रांसजेंडर सब्रा आहेर और सिमरन शेख का राखी का प्यार मेरे हाथ में है, जिसका मुझे गर्व है. मैंने तो इसे स्वीकार कर लिया. क्या आप?’

गंभीर के रिकार्ड

2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में भारत की जीत के मुख्य सूत्रधार रहे गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट की 104 पारियों में 4154 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 5238 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.

Related posts

माइक्रोसॉफ्ट कर रही दुनिया भर में अपने सभी 83 रीटेल स्टोर बंद

Rani Naqvi

दाउद और हाफिज को लाने की नहीं है कोई अर्जी- विदेश मंत्रालय

kumari ashu

कांग्रेस की तरह हार नहीं मानेगी टीएमसी: अभिषेक बनर्जी

Nitin Gupta