featured देश

इंडियन कोस्ट गार्ड ने 10 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा, भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश करने की कर रहे थे कोशिश

FIo4jJqUcAEnnyE इंडियन कोस्ट गार्ड ने 10 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा, भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश करने की कर रहे थे कोशिश

भारतीय तटरक्षकों के हाथ रविवार को बड़ी उपलब्धि लगी है। तटरक्षक जहाज ‘अंकित’ ने शनिवार रात अरब सागर में अपने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ में सवार चालक दल के साथ 10 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी नाव भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी चालक दल को पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है।

जहाज को देखते ही वापस भागने की कोशिश
भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय जल क्षेत्र के अंदर छह से सात मील की दूरी में पाकिस्तानी नाव प्रवेश कर चुकी थी। जैसे ही भारतीय तटरक्षक जहाज को पाकिस्तानी नाव ने देखा वे वापस भागने लगे, जिसके बाद तटरक्षकों कार्रवाई करते हुए नाव को पकड़ा।

ये भी पढ़ें :-

पार्टनर संग होता रहता है झगड़ा, इन 5 बातों को अपनाकर रिश्ते में बना रहेगा प्यार

नाव से अब तक दो टन मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद किया गया है। पोरबंदर पहुंचने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।

Related posts

टि्वटर, फेसबुक के बाद अमेजॉन ने शुरू की कर्मचारियों की छंटनी

Neetu Rajbhar

भारत की क्रांति के युवा चेहरे

Pradeep sharma

रूस भारत को मिग-35 लड़ाकू विमान बेचने को बेताब

Rani Naqvi