featured देश

पाकिस्तान के आसमान में नहीं उड़ना चाहतीं भारतीय विमानन कंपिनयां

Air India पाकिस्तान के आसमान में नहीं उड़ना चाहतीं भारतीय विमानन कंपिनयां

नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियों ने पाकिस्तान के रास्ते खाड़ी देशों के लिए उड़ान न भरने की अपील की है। विमानन कंपनियों ने केंद्र सरकार से दरख्वास्त की है कि खाड़ी देशों के लिए उड़ान रूट में बदलाव की अनुमति दी जाए। कंपनियों की मांग है कि उन्हें खाड़ी देशों के लिए पश्च‍िमी भारत खास तौर पर अहमदाबाद से उड़ान भरने एवं अरब सागर से ऊपर रूट बनाने दिया जाए।

Air India

विमानन कंपनियों का कहना है कि पाकिस्तान के रास्ते से जाना घुमावदार है। इसके अलावा भारत-पाक संबंधों के बिगड़ने की वजह से कंपनियों को सुरक्षा की भी चिंता है। एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो और स्पाइसेजट जैसी कंपनियां पाकिस्तान के रूट से खाड़ी देशों के लिए उड़ानों का संचालन करती हैं।

खबह है कि बीते कुछ दिनों में भारत ने पाकिस्तान के कुछ नॉन-शेड्यूल्ड एयरक्राफ्ट्स को वापस लौटने को कहा था। ऐसे में पाकिस्तान भी ऐसी ही कार्रवाई कर सकता है। वहीं रक्षा मंत्रालय ने अभी तक ऐसे किसी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। क्योंकि इस रूट पर कई संवेदनशील इलाके भी हैं। उड्डयन मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने कहा कि, ‘विमानन कंपनियों की तरफ से हमें बहुत से अनुरोध मिले हैं।

Related posts

दिल्ली एयरपोर्ट में भरा पानी, दिल्ली में बारिश में तोड़ा 18 साल का रिकॉर्ड

Rani Naqvi

रुड़की में देश विरोधी नारे लगाने पर 7 कश्मीरी स्टूडेंट्स निलंबित

bharatkhabar

जमीनी रंजिश के चलते सपा नेता की गोली मारकर हत्या

Rani Naqvi