featured दुनिया देश

सेना से मुठभेड़ में तीसरा आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

army 1 सेना से मुठभेड़ में तीसरा आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

कभी अपनी हरकतों से बाज ना आने वाले पाकिस्तान को आए दिन भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ती है। ऐसे में जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना ने मार्चा खोला जा रहा है। किसी भी प्रकार की लापरवाही सेना बरतना नहीं चाहती है। इसलिए अब आतंकियों का जीना मुश्किल हो रखा है। पुलवामा में पिछले कई घंटों से सेना आतंकियों के साथ मुठभेड़ कर रही है। सेना के इस ऑपरेशन में तीसरे आतंकी को ठिकाने लगाया जा चुका है। यह मुठभेड़ में सोमवार से शुरू हुई थी। सेना को तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। ऐसे में सेना ने तीन में से दो आतंकियों को सोमवार को ही मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद वक्त बीतते बीतते सेना ने तीसरे आतंकी को भी नेस्ता नाबूत कर दिया। सेना को खुफिया जानकारी मिली है कि घाटी में और भी आतंकी छिपे हुए हैं।

army 1 सेना से मुठभेड़ में तीसरा आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

सेना को खुफिया जानकारी मिली है कि मौके पर और भी आतंकी छिपे हुए हैं। इसलिए सेना ने लगातार अपना सर्च ऑपरेशन चला रखा है। वही आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को सेना ने मौके के घाट उतार दिया है। यह एनकाउंटर पुलवामा के बामनू इलाके में हो रहा है। सेना को आशंका है कि यहां एक और आतंकी छिपा हुआ है। वही सेना के इस ऑपरेशन में बाधा डालने के लिए यहां के आतंकियों का समर्थन करने वाले लोगों ने सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया। सेना के आतंकियों के खिलाप ऑपरेशन में करीब 10 प्रदर्शकारी घायल भी हो गए हैं। सेना के ऑपरेशन में बाधा डालने वाले युवा प्रदर्शनकारी सेना की गोलियों से घायल हुए हैं।

आपको बता दें कि सेना ने इस साल जून के अंत में घाटी में छिपे हुए आतंकियों का खाका तैयार किया है। सेना से सभी आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चलाया है। ऐसे में सेना आए दिन संवेदनशील इलाकों में अपना सर्च ऑपरेशन चला रही है। एक एक करके सेना की श्रेणी में आए आतंकियों का सफाया करती जा रही है। जानकारी है कि सेना ने घाटी में छिपे हुए 258 आतंकियों की लिस्टा तैयार की है। सेना की इस लिस्ट में बड़े बड़े आतंकी संगठन जैसे हिज्बुल मुजाहिदीन, अल बद्र, लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन के आतंकियों के नाम को लिस्ट में लिखा गया है। जानकारी है कि यह सारे आतंकी जम्मू कश्मीर के 13 जिलों में छिपे हुए हैं।

Related posts

भारत- इंग्लैंड का पहला टेस्ट आज, भारत के लिए यह सीरीज नहीं आसान

Rahul

UP: पत्‍नी के साथ फोन पर हुआ कुछ ऐसा… सिपाही पति ने लगा ली फांसी

Shailendra Singh

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने की बैठक, कहा हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन

pratiyush chaubey