देश featured राज्य

हरियाणा: फरीदाबाद के होटल ताज विवांता में भारतीय-अमेरिकी कारोबारी की पत्नी पाई गई मृत

faridabad हरियाणा: फरीदाबाद के होटल ताज विवांता में भारतीय-अमेरिकी कारोबारी की पत्नी पाई गई मृत

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद के होटल ताज विवांता में एक भारतीय-अमेरिकी कारोबारी की 42 वर्षीय पत्नी संदिग्ध हालात में मृत पाई गई है। बता दें कि उनका शव बाथटब में पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत पाई गई महिला का नाम ऋतु है। उसकी शादी पिछले साल तीन मार्च को अरुण कुमार से हुई थी। अरुण अमेरिका के न्यू जर्सी में रहते हैं। वहीं उनका कारोबार है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर मामले की जांच कर रही है। ऋतु के घरवालों ने पुलिस को बताया है कि अरुण से उनकी यह दूसरी शादी थी। जबकि अरुण खुद ऋतु से पहले दो शादियां कर चुके हैं। ऋतु उनकी तीसरी पत्नी थीं।

faridabad हरियाणा: फरीदाबाद के होटल ताज विवांता में भारतीय-अमेरिकी कारोबारी की पत्नी पाई गई मृत

बता दें कि फरीदाबाद पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सूबे सिंह ने बताया, ‘ऋतु की तीन बहनें और एक भाई है। ये लोग दक्षिणी दिल्ली में रहते हैं। ऋतु अगस्त 2017 से भारत में ही थीं। इस दौरान वे कभी घरवालों के साथ तो कभी किसी होटल में रहीं। बताया जाता है कि होटल ताज विवांता में ऋतु 22 अप्रैल को आई थीं। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि बीते गुरूवार को उन्होंने रिसेप्शन पर फोन कर के कहा था कि उन्हें कुछ घंटे डिस्टर्ब न किया जाए।

वहीं पुलिस का कहना है कि ऋतु के घर वालों ने बीते गुरुवार को कई बार होटल में उनसे संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन जब संपर्क नहीं हुआ तो वे ख़ुद होटल आए। वहां के कर्मचारियों से संपर्क कर ऋतु के कमरे में पहुंचे तो देखा कि वे बाथटब में अचेत पड़ी हुई हैं। उस समय तक उनकी मौत चुकी थी। पुलिस ने भारत में ही मौज़ूद उनके पति से पूछताछ की है। उनका कहना है कि उन्हें किसी पर शक़ नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

सीएम बनने के बाद उद्धव सरकार की पहली परीक्षा, दोपहर दो बजे शक्ति परीक्षण

Rani Naqvi

केंद्र की बड़ी सौगात के तहत, उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास योजना को मिली स्वीकृती

mohini kushwaha

पीएम मोदी और शी चिनफिंग की मुलाकात से पहले  चीनी राजदूत सुन वीदोंग का आया ये बयान

Rani Naqvi