खेल

भारत ने जीता एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप का खिताब

india भारत ने जीता एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप का खिताब

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। भारत ने खिताबी मुकाबले में मलेशिया को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इससे पहले भारत ने 2011 में कोलंबो में हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर यह खिताब जीता था।

भारत के शीर्ष वरीय खिलाड़ी वेलवन सेंथिलकुमार ने पहले मैच में आसानी से मलेशिया के ओंग साई हून को 12-10, 11-0, 11-2 से हराया। राष्ट्रीय टीम के कोच साइरस पोंचा के अनुसार विपक्षी खिलाड़ी साई हून ने पहले सेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले सेट जीत लिया। लेकिन इसके बाद सेंथिलकुमार ने अगले दोनों सेट जीतकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

दूसरे मैच में अभय सिंह का सामना मलेशिया के डैरेन राहुल से हुआ। अभय ने यह मैच 10-12, 7-11, 11-5, 14-12, 11-6 से अपने नाम कर लिया। डैरेन ने पहला और दूसरा सेट क्रमशः 10-12 और 7-11 से अपने नाम किया। इसके बाद अभय ने बाकी तीनों सेट 11-5 14-12 11-6 से जीतकर खिताब भारत के नाम कर लिया।

Related posts

Prithvi Shaw Selfie Controversy: पृथ्वी शॉ सेल्फी कांड पर पुलिस ने की कार्रवाई, सपना गिल को किया गिरफ्तार

Rahul

युवा शक्ति का संचार अच्छे कामों के लिए होना चाहिए: विजय गोयल

Rani Naqvi

CWG : लॉन बॉल में भारत ने जीता GOLD, रचा इतिहास, 92 साल में जीता पहला मेडल

Rahul