Breaking News featured देश

भारत ने मुंबई टेस्ट मैच पर 1 पारी और 36 रनों से सीरीज पर कब्जा किया

Test match 4 भारत ने मुंबई टेस्ट मैच पर 1 पारी और 36 रनों से सीरीज पर कब्जा किया

मुंबई। भारत और इंलैण्ड के बीच के चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत ने अपनी जीत दर्ज कर ली है। चौथे टेस्ट मैच के साथ ही भारत ने ये सीरीज 3-0 से जीत ली है। इंग्लैण्ड ने 400 और 195 जबकि भारत ने 631 रन बनाकर टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया।अश्विन ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट चटकाए जबकि जडेजा ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। इसके साथ ही विराट ने दोहरा शतक लगाते हुए 235 , मुरजी विजय , 135 और जयंत यादव ने 104 रन बनाए। इसके साथ ही विराट की कप्तानी की ये पांचवी जीत है और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

test-match

विराट ने टेस्ट करियर का टीसरा दोहरा शतक जमाया और जयंत ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा। विराट कोहली दोहरे शतक की पारी के दौरान एक सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए है। कोहली अपनी दोहरे शतक की पारी के दौरान एक सीरीज में 500 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए है। उनसे पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर दो बार दोहरा चुके है।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केटान जेनिंग्स (112), जोस बटलर (76) और मोइन अली की बेहतरीन पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम के सामने टिक नहीं पाई और सीरीज को हाथ से गवां दिया।

बता दें कि भारत और इंग्लैण्ड के पांच टेस्ट सीरीज की शुरुआत में अब तक चार मैच खेल जा चुके है। जिसमें शुरुआती दो मैचो में भारत ने शानदार जीत हासिल की तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा। आज चौथे टेस्ट मैच का पांचवा दिन था जिस पर भारत ने एक पारी के साथ 36 रनों से इंग्लैण्ड को करारी शिकस्त दी और सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

Related posts

Lucknow: ‘अटेवा’ ने सीएम योगी को लिखा पत्र, इस बात से है भयभीत

Aditya Mishra

SCO बैठक में सुषमा और निर्मला मौजूद-कई मुद्दों पर होगी चर्चा

mohini kushwaha

फतेहपुर में जबरदस्त टीकाकरण, 37 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लगवाई वैक्‍सीन

Shailendra Singh