featured खेल

भारत ने जीत के साथ शुरू किया विजय अभियान

india vs new zealand भारत ने जीत के साथ शुरू किया विजय अभियान

इग्लैंड। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत ने अपने विजय अभियान का आगाज कर दिया है। अपना पहला का वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया 45 रनों से जीत कर अपने नाम कर लिया। मैच की शुरूआत भारतीय गेंदबाजी के नाम रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वॉर्मअप मैच खेलते हुए भारत ने किवी टीम को 189 के स्कोर पर सिमटा दिया। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे लेकिन बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया। जिसके चलते मैच पूरा ना हो सका लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते भारत के खाते में ये जीत आ गिरी।

india vs new zealand भारत ने जीत के साथ शुरू किया विजय अभियान

इससे पहले न्यूजीलैंड ने बैटिंग की किवी टीम की शुरूआत अच्छी ना रही 20 रनों के छोटे स्कोर पर ही उसे पहला झटका लगा । इसके बाद लगातार एक के बाद एक विकेट गिरते रहे जैसे-तैसे टीम 189 के स्कोर पर 38.4 ओवर में ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से ल्यूक रोन्ची ने 66 और जेम्स नीशाम ने 46* रन बनाए। इसके साथ ही गेंजबाजी में मो.शमी और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट भी चटकाए।

भारत की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवर में 129 रन बना लिए गये थे लेकिन बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने 40 और रहाणे ने 7 रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले चले गये। मैच के रोके जाने पर कप्तान कोहली 52 तो धोनी 17 रनों के साथ पिच पर खेल रहे थे।

Related posts

दस साल बाद ब्रिटिश एयरवेज पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू

Rani Naqvi

लाखों के करेंसी के साथ भाजपा नेता सहित 7 गिरफ्तार

Rahul srivastava

कोरोना पर भारी पड़ा सीएम योगी का ‘T’ मॉडल, जानिए CM ने कैसे कोरोना को काबू किया…

Shailendra Singh