Breaking News featured देश

40 साल बाद पानी से त्रस्त होगा भारत, धीरे-धीरे कम हो रहा जलस्तर

WhatsApp Image 2018 03 22 at 11.45.18 AM 40 साल बाद पानी से त्रस्त होगा भारत, धीरे-धीरे कम हो रहा जलस्तर

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। इस तथ्य में कहा गया है कि साल 2050 तक भारत में पानी की काफी हद तक कमी हो जाएगी और भारतीय पानी को तरसेंगे। एक अनुमान के मुताबाकि आने वाले दिनों में औसत वार्षिक पानी की उपलब्धता काफी कम होने वाली है, जिसके कारण प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता का स्तर भी बेहद कम हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2001 में 1,820 प्रति व्यक्ति क्यूबिक मीटर प्रति व्यक्ति पानी था, जोकि साल 2011 में घटकर 1,545 क्यूबिक रह गया है। रिपोर्ट कहती है कि आने वाले समय में ये स्थिति और भयावह होने वाली है और साल 2025 तक ये घटकर 1,341 और साल 2050 में घटकर 1,140 क्यूबिक मीटर हो जाएगा।WhatsApp Image 2018 03 22 at 11.45.18 AM 40 साल बाद पानी से त्रस्त होगा भारत, धीरे-धीरे कम हो रहा जलस्तर

आपको बता दें कि हाल ही में यूनेस्को ने भी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भी कहा गया है कि 2050 तक भारी जल संकट पैदा हो जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी सालों में 40 फीसदी जल संसाधनों की कमी आ जाएगी, जिसके कारण देश में पानी की कमी हो जाएगी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर भारत में पहले से ही काफी जल संकट है। इस पर जल संसाधन विभाग के प्रमुख एसके सरकार ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भूजल की बेहद कमी है। इन राज्यों में पानी की गंभीर स्थिति है। वहीं दक्षिण और मध्य भारत में 2050 तक नदियों में खराब जल की गुणवत्ता और बढ़ जाएगी।

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद एनआईओ के निदेशक एसडब्ल्यूए नकवी ने कहा कि प्रदूषण की समस्या न केवल सतह जल संसाधनों में है बल्कि भूजल में भी है। उन्होंने कहा कि इस जल में धातु का प्रदूषित पदार्थ भी शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब जमीन में खराब पदार्थों की डंपिंग होती है। खुले में शौच और गड्ढों में मल नष्ट करने से जमीन में बैक्टीरिया शामिल होते हैं। इससे भूजल में और ज्यादा प्रदूषित होता है।

Related posts

सूर्यदेव की उपासना का पर्व छठ हुआ शुरू

piyush shukla

पुलवामा जिले के बेलो गांव में हिज्ब के धमकी भरे पोस्टर चस्पाएं,एसपीओ को नौकरी छोड़ेने की दी धमकी

rituraj

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कई राज्यों में एकसाथ प्रदर्शन, इंटरनेट बंद, प्रशासन एलर्ट

Trinath Mishra