Breaking News featured देश

भारत सरकार ने हाफिज सईद के राजनीतिक दल पर अमेरिका के कदम का किया स्वागत

641863 hafiz saeed भारत सरकार ने हाफिज सईद के राजनीतिक दल पर अमेरिका के कदम का किया स्वागत

विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की डोनाल्ड ट्रम्प सरकार के आतंकी हाफिज सईद और उसकी राजनीतिक पार्टी को आतंकी संगठन की सूची में रखा है। अमेरिकी सरकार ने आतंकी हाफिज सईद के साथ-साथ उसके राजनीतिक दल के 7 पदाधिकारियों को भी आतंकी सूची में रखा।

 

641863 hafiz saeed भारत सरकार ने हाफिज सईद के राजनीतिक दल पर अमेरिका के कदम का किया स्वागत

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत अमेरिकी सरकार के आतंकी हाफिज सईद और उसके राजनीतिक दल ‘मिली मुस्लिम लीग‘ को लेकर उठाए कदम का स्वागत करता है। अमेरिकी सरकार ने आतंकी हाफिज सईद, उसके राजनीतिक दल ‘मिली मुस्लिम लीग’ और इसके 7 पदाधिकारियों को ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के समकक्ष रखा है। अमेरिकी सरकार का ये कदम भारत सरकार की बातों का समर्थन करता है, जिसमें भारत हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान ने आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ कभी भी कार्रवाई नहीं की है। इतना ही नहीं इससे ये भी साफ हो गया है कि पाकिस्तान आतंकियों और आतंकी संगठनों को अपने पहचान बदलने में मदद करता आया है। साथ ही अमेरिकी सरकार का ये कदम इस बात की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान ने आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ जो कार्रवाई करने की बात की थी, वो गलत साबित हुई। इस तरह ये उजागर हुआ है कि पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग नहीं कर रहा।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह को टूरिस्ट हब बनाएंगे- प्रह्लाद पटेल

Rani Naqvi

UN में PAK बना ‘टेररिस्तान’, ‘कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा’

Pradeep sharma

स्थिर और सुरक्षित अफगानिस्तान भारत- पाक दोनों के हित में : अमेरिका

shipra saxena