featured खेल देश

INDvsAUS: पहले टेस्ट मैंच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से दी मात

पुिपुिप 1 INDvsAUS: पहले टेस्ट मैंच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से दी मात

नई दिल्ली: चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच में जीत नसीब हुई है जबकि एडिलेड में भारत ने 15 साल बाद जीत का स्वाद चखा है.

पुिपुिप 1 INDvsAUS: पहले टेस्ट मैंच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से दी मात

एडिलेड ओवल में भारत की दूसरी जीत

भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में कुल छठी जबकि एडिलेड ओवल में दूसरी जीत है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने इससे पहले 2003 में जीत दर्ज की थी. भारत ने दस साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया. दूसरी पारी में भारत के द्वारा मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम आखिरी दिन के दूसरे सेशन तक 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय चार विकेट पर 84 रन था और भारत की जीत चौथे दिन ही तय लग रही थी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के बीच हुई छोटी-छोटी साझेदारियों ने भारत की जीत के इंतजार को बढ़ा दिया. इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए चेतेश्वर पुजारा की दमदार शतक से पहली पारी में 250 रन बनाए थे.

पहली पारी में भारत के लिए पुजारा ने 123 रन बनाए थे. पुजारा के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर समेटकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया. इस तरह पहली पारी में भारत को 15 रनों की उपयोगी बढ़त हासिल हुई थी.

Related posts

विधानसभा उपचुनाव के नतीजे जारी, जाने कौन किससे कितना आगे

Rani Naqvi

बचपन में कुपोषण के शिकार हुए बच्चों की जान ले सकता है कोरोना, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावः रैलियों का रविवार

kumari ashu