Breaking News featured खेल

INDvsAUS: पांचवीं सीरीज जीतने आज मैदान में उतरेगा भारत

ind vs aus INDvsAUS: पांचवीं सीरीज जीतने आज मैदान में उतरेगा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज निर्णायक मैच होगा. तीन मैचों वाली टी-20 सीरीज का ये दूसरा और डिसिजन मेकिंग मैच है क्योंकि भारत पहला मैच तीज चुकी है, अगर आज भारत फिर से मैच जीतती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी और अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो भारत को फिर अगले मैच में सीरीज जीतने के लिये खेलना होगा.

आज सिडनी में तीन मैचों की T-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत का मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा. मैच रात 01.40 बजे शुरू होगा.

इंडिया ने जीता पहला मैच

भारत ने शुक्रवार को कैनबरा में हुए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारतीय खिलाड़ी अपनी जीत की लकीर बढ़ाने और सीरीज को कब्जाने के लिये आज मैदान में उतरेंगे.

रवेंद्र जडेजा टीम से बाहर

शुक्रवार को आखिरी ओवर में हैम्सट्रिंग की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए शामिल किया जाएगा.

फिंच को भी लगी चोट

ऑस्ट्रेलिया प्लेयर एरोन फिंच को शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल के दौरान कूल्हे में चोट का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद फिंच ने कहा था कि वो अपनी चोट को लेकर अनिश्चित हैं और उन्होंने कहा कि ये ‘पूरे खेल में बदतर’ हो गया.

अगर फिंच ठीक नहीं होते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना होगा. जबकि मार्नस लाउसचाग्ने शीर्ष पर फिंच की जगह ले सकते हैं, ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि स्टीव स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हो सकते हैं.

भारत की टीम-

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन.

ऑस्ट्रेलिया T20I स्क्वाड-

एरोन फिंच (कप्तान), शॉन एबॉट, मिशेल स्वीपसन, एलेक्स कैरी, नाथन ल्योन, जोश हालेवुड, मोइसिस हेनरिक्स, मार्नस लाउसचग्ने, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डी आर्सी शॉर्ट, एडम जैम्पा

Related posts

भारत रत्न राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर अल्मोड़ा कांग्रेस कार्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

mahesh yadav

पशुपालकों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेंगे 30,000

Aditya Mishra

गर्मी का पचंण्ड प्रकोप, देश के दर्जनों राज्य सूर्यदेव के गुस्से का शिकार

bharatkhabar