featured खेल

भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को मात देकर किया क्लीन स्वीप.

अंडर 19 टीम भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को मात देकर किया क्लीन स्वीप.

इंडिया अंडर 19 टीम ने 30 जुलाई से 10 अगस्त तक श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ पांच यूथ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि इसका पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा।भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी के साथ 147 रनों से मात देकर दो मैचों की सीरीज सूपड़ा साप कर दिया है। मालूम हो कि इंडियन टीम ने कोलंबो में खेला गया पहला यूथ टेस्ट पारी के साथ 21 रनों से जीत लिया है।

 

अंडर 19 टीम भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को मात देकर किया क्लीन स्वीप.
भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को मात देकर किया क्लीन स्वीप

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए की टीम मे शामिल शमी को कोर्ट का झटका.

श्रीलंका की टीम ने फॉलोआन के बाद अपनी दूसरी पारी शुक्रवार सुबह तीन विकेट पर 47 के पार की

श्रीलंका की टीम ने फॉलोआन के बाद अपनी दूसरी पारी शुक्रवार सुबह तीन विकेट पर 47 के पार की। लेकिन पूरी टीम 150 रन बना कर समिट गई।बता दें कि बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। गौरतलब है कि  देसाई ने 40 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं यतिन मंगवानी और आयुष बदोनी ने 2-2,अर्जुन तेंदुलकर और मोहित जांगड़ा ने 1-1 विकेट चटकाए।

टेस्ट मैच के 141 साल के इतिहास में चौथी बार एक दिन में दो बार ऑल-आउट हुई टीम

श्रीलंका के सबसे अधिक 28 रनों पर पहुंचे नुवानिदु फर्नांडो पहुंचे

इंडिया ने पवन शाह की 282 रन की जिताऊ पारी और अथर्व तायडे के 177 रनों की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाकर समाप्त की।जवाब में श्रीलंका अंडर-19 की टीम 316 रन ही बना सकी थी।श्रीलंका के बल्लेबाज दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों के सामने हताश रहे। लंका के केवल 3 बल्लेबाज ही 20 रन के ऊपर पहुंच सके। सबसे अधिक 28 रनों पर पहुंचे नुवानिदु फर्नांडो पहुंचे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

राजस्थानःप्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक जिला प्रमुख मूलचंद्र मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

mahesh yadav

राजस्थान: अमरसरवाटी के किसानों ने सब्जी-दूध आम लोगों मे बांटकर जताया विरोध, देश व्यापी आन्दोलन के लिए बनाई रणनीति

mahesh yadav