featured खेल

13 जुलाई से शुरू हो रही भारत, श्रीलंका सीरीज, 25 को होगा अंतिम मुकाबला 

cricket 2 13 जुलाई से शुरू हो रही भारत, श्रीलंका सीरीज, 25 को होगा अंतिम मुकाबला 
कोरोना के कारण सभी मैचों को रद्द  कर दिया गया था। हालांकि अभी तक आईपीएल को भी रद्द किए रखा है।  लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 सीरीज होने जा रही है। हालांकि इस सीरीज से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। उसमें उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। आपको बता दें कि बीसीसीआई की ओर से अब तक सीरीज का कोई भी कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। लेकिन ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। घोषणा के मुताबिक भारत  व श्रीलंका सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई को होगी। जबकि अंतिम मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा।
जानकारी के मुताबिक वनडे के मुकाबले 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे। वहीं टी20 के मुकाबले 21, 23 और 25 जुलाई को होने हैं। हालांकि कोरोना को देखते हुए सीरीज के सभी मुकाबले एक ही स्टेडियम में होंगे। यह सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका !
ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। सीनयर बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन को कप्तानी मिल सकती है। हालांकि श्रेयस अय्यर को चोट लगी है। इसलिए उनके खेलने पर अभी संशय बरकरार हैं । इस दौरान पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। सभी का ध्यान इन युवा बल्लेबाजों पर ही होगा ।
आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम का घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड काफी अच्छा है।  दोनों टीमों के बीच श्रीलंका में अब तक 61 वनडे मैच हुए हैं। इंडिया ने 28 जबकि श्रीलंका ने 27 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में होने वाले मैच काफी रोमांचक होंगे।

Related posts

बिहार बालिका गृह रेप कांड मामले में सीबीआई टीम ने श्मशान घाट से कंकाल बरामद किया

Rani Naqvi

रूस के उप शोध निदेशक ने वैक्सीन की जानकारी साझा की

Ravi Kumar

वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी (LK Advani Blog) के ब्लॉग पर मोदी ने दिया ये जवाब, सभी हैरान

bharatkhabar