Breaking News featured यूपी

Cricket News: लखनऊ में चौके-छक्के लगाएगी इंडिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीम

indian women cricket team

लखनऊ। इंडिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमें लखनऊ में चौके-छक्के लगाएंगी। बीसीसीआई ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले आठ मैचों का जिम्मा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दिया है।

महिला टीमों के बीच यह मुकाबला सात मार्च से शुरू होगा। इसके लिए राजधानी के अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम को चुना गया है। इस सीरीज में पांच एकदिवसीय और तीन 20-20 मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार को शृंखला का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

दोनों टीमें 25 को राजधानी पहुंचेगी

इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 25 फरवरी को राजधानी पहुंच जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें होटल में ही क्वारंटीन होंगी। टीम के हर सदस्य का दो बार कोविड टेस्ट होगा। टीम तीन मार्च से अभ्यास करेगी।

यह रहा टीम का पूरा शेडयूल
4 मार्च : वार्मअप मैच
7 मार्च : पहला एकदिवसीय
9 मार्च : दूसरा एकदिवसीय
12 मार्च : तीसरा एकदिवसीय
14 मार्च : चौथा एकदिवसीय
17 मार्च : पांचवां एकदिवसीय
20 मार्च : पहला ट्वेंटी-20
21मार्च : दूसरा ट्वेंटी-20
24 मार्च : तीसरा ट्वेंटी-20

Related posts

हफ्तेभर में आप्रवासी भारतीयों के मताधिकार पर फैसला करे केंद्र सरकार

Srishti vishwakarma

पुलवामा हमले के बाद भारत ने छीना पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा

Rani Naqvi

अहमदाबाद में अमित शाह का बड़ा ऐलान- ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा ‘मोटेरा’

Yashodhara Virodai