featured Breaking News दुनिया देश

भारतीय DGMO ने पाक DGMO को दिया दो टूक जबाब, कहा नहीं सुधरे तो होगी कड़ी कार्रवाई

DGMO भारतीय DGMO ने पाक DGMO को दिया दो टूक जबाब, कहा नहीं सुधरे तो होगी कड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। लगातार भारतीय सीमा पर बढ़ रहे तनाव को लेकर अब पड़ोसी देश पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। अब पाकिस्तान पर लगातार भारतीय सेना की ओर से की जा रही कार्रवाई के बाद पाक के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से बातचीत कर सीमा पर तनाव को कम करने की अपील की है। इसके लिए दोनों देश के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशंस के बीच आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बात चीत हुई। बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार सीज फायर का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना की ओर से कार्रवाई की गई थी।

DGMO भारतीय DGMO ने पाक DGMO को दिया दो टूक जबाब, कहा नहीं सुधरे तो होगी कड़ी कार्रवाई

भारतीय सेना ने पाक के कई बंकरों को धवस्त कर दिया था। इसके बाद से पाक सेना की ओर से भी एक वीडियो जारी कर भारत के बंकर धवस्त करने की बात आई लेकिन बाद में पाक के तरफ से जारी वीडियो फर्जी निकल गये। अब सीमा पर लगातार बढ़ रही गतिविधियों के चलते पाक डीजीएमओ की ओर से यह प्रस्ताव आया है। इसके साथ ही भारत ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए पाक डीजीएमओ से बातचीत की है। लेकिन इस बातचीत में भारतीय डीजीएमओ ने पाक को साफ शब्दों में कह दिया कि अगर पाकिस्तानी सेना घुसपैठ को बढ़ावा देती रही और सीमापार से फायरिंग नही रूकी तो सेना माकूल जबाब देगी।

इसके अलावा भारत ने कहा कि हम सीमा से लेकर देश में केवल शांति चाहते हैं। लेकिन यह केवल पाक के इरादों पर निर्भर करता है। इसके साथ ही डीजीएम ने साफ किया पाक सेना के किसी भी उकसावे का सेना उसी ढंग से जबाब देगी। इसलिए पाक पूरी तरह से इस बात को सुनिश्चित करे कि उसके तरफ से कोई इस तरह की हरकत नहीं होगी। पाक डीजीएमओ की ओर से नागरिकों के मारे जाने की बात कहने पर भारत की ओर से साफ किया गया सेना प्रोफेशनल है और नागरिकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Related posts

दिखने लगा मोदी के श्रीलंका दौरे का असर, चीन को लगा करार झटका

kumari ashu

सौतेली बेटी पर जुल्म करना पड़ा महंगा, महिला को 25 साल कैद

bharatkhabar

यूपी में विधायकों को 50 हजार तक का ऐपल का आईपैड खरीदने के निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma