featured दुनिया देश

भारत को मिली बड़ी जीत, अंतराष्ट्रीय अदालत में दूसरी बार जज बने दलवीर भंडारी

dalveer bhandari

नई दिल्ली। नीदरलैंड के हेग की अंतराष्ट्रीय अदालत में भारतीय जज दलवीर भंडारी में बाजी मार ली है। जस्टिस भंडारी ने जनरल एसेंबली में 183 मत मिले जबकि सिक्योरिटी काउंसिल में जस्टिस भंडारी को 15 मत मिले भंडारी का मुकाबला ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टीफर ग्रीनवुड के साथ था। भंडारी को दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय अदालत का जज बनाया गया है। भारती की ये जीत बेहद खास है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय अदालत के पांचवे जज का मुकाबला काफी दिलचस्प था। हर बार एक नया मोड़ आ रहा था। 11वें मुकाबले तक जस्टिस दलबीर भंडारी जनरल एसेंबली में तो आगे थे मगर सिक्योरिटी काउंसिल में उनके पास क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से कम वोट थे। लेकिन 12वें दौर में हार सामने देखते हुए ब्रिटेन के उम्मीदवार ग्रीनवुड मैदान से हट गए।

dalveer bhandari
dalveer bhandari

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत में जज बनने के लिए सिक्योरिटी काउंसिल और जनरल एसेंबली दोनों में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था। इसके बाद 12वें दौर का चुनाव सोमवार यानी 20 नवंबर को हुआ जिसमें दलवीर भंडारी ने 183 वोट हासिल किए। उन्होंने सिक्योरिटी काउंसिल के सभी 15 वोट भी हासिल किए। अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में 15 जज चुने जाने थे जिनमें से 14 जजों का चुनाव हो चुका था।

वहीं 15वें जज के लिए ब्रिटेन की तरफ से ग्रीनवुड और भारत की ओर से जस्टिस भंडारी उम्मीदवार थे। ICJ में जज के लिए यूएन जनरल एसेंबली और सिक्योरिटी काउंसिल दोनों में जीतना जरूरी था। हर तीसरे साल ICJ में 5 नए जज चुने जाते हैं। इस बार मैदान में 6 जजों के बीच चुनाव था। जनरल असेंबली और सिक्योरिटी काउंसिल में बहुमत के लिए 97 और 8 वोट जरूरी होते हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैय्यद अकबरुद्दीन ने भी भंडारी की जीत पर बधाई का ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘एक वोट जो बेहिसाब खुशी लेकर आया है, भारत की ओर से जस्टिस दलवीर भंडारी दोबारा आईसीजे के जज चुने गए हैं।

Related posts

चमोली त्रासदी: पीड़ित परिवार के लिए मसीहा बने सोनू सूद, चार बेटियों को लिया गोद

Yashodhara Virodai

श्रीलंका से मिली 7 विकेट से भारत को मात, सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया की मुश्लिकें बढीं

piyush shukla

शाहजहांपुरः बीमार पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाने को मजबूर हुआ बेटा, वीडियो वायरल

Shailendra Singh