featured दुनिया देश

झूठ है डोकलाम में चीन द्वारा सड़क बनाने की खबर: विदेश मंत्रालय

doklam

नई दिल्ली। डोकलाम सीमा को लेकर हाल ही में एक खबर आई थी कि चीन ने सीमा पर अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं और साथ ही वो डोकलाम सीमा पर सड़क बनाने की योजना तैयार कर राह है। लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को एक एक बयान में कहा कि इस तरह की कारी खबरे झूठी हैं। न तो चीन ने सीमा पर सैनिक तैनात किए थे और न ही वो सीमा पर कोई सड़क बना है। मंत्रालय का कहना है कि 28 अगस्त से डोकलाम में शांति बनी हुई है और उसके बाद से भारत-चीन के बीच कोई भी विवाद नहीं हुआ है। इलाके में यथास्थिति बनी हुई है। इससे अलग कुछ भी कहना गलत है।

doklam
doklam

बता दें कि डोकलाम पठार की चुंबी घाटी में चीनी सेना की बढ़ती मौजूदगी का संकेत भारतीय वायुसेना अध्यक्ष मार्शल बीएस धनोआ ने भी दिया था। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों की सेना आमने-सामने नहीं है। जैसा कि हमें लग रहा है, हालांकि चुंबी घाटी में चीन की सेना अब भी तैनात है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इलाके में सैन्य अभ्यास खत्म होने के बाद अपनी सेना वहां से हटा लेंगे। बीते 16 जून से अगले 73 दिनों तक डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध कायम रहा था। इस गतिरोध की शुरूआत तब हुई थी जब भारत ने चीनी सेना को एक विवादित इलाके में सड़क बनाने से रोक दिया था। डोकलाम पर भूटान और चीन के बीच विवाद है।

Related posts

उत्तर प्रदेश : योगी कैबिनेट में लिए गए कई फैसले, जानिए इन फैसलों से जनता को होगा क्या लाभ

Neetu Rajbhar

लखनऊ में फूंका गया मुनव्वर राना का पुतला, उठी कार्रवाई की मांग

Shailendra Singh

राजस्थान पुलिस का खुलासा, गो तस्करी के बढ़ते मामलों के पीछे 25 हजार रुपये

Breaking News