featured देश राजस्थान

पाकिस्तान सीमा पर भारत ने किया मिसाइल परिक्षण

nag पाकिस्तान सीमा पर भारत ने किया मिसाइल परिक्षण

DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में टैंक भेदी मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है। सूत्रों के अनुसार परीक्षण में मिसाइल ने सफलतापूर्व अपने लक्ष्य को भेदा है। परीक्षण के दौरान मौके पर DRDO, ,शस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा प्रयोगशाला के वैज्ञानिक समेत अन्य लोग उपस्थित थे। वही वैज्ञानिक सलाहकार जी सतीश रेड्डी के अनुसार देश की क्षमताओं को मजबूती इस सफल परीक्षण से मिलेगी। इस दौरान DRDO के प्रमुख डॉक्टर क्रिस्टोफर ने इस सफल परीक्षण के लिए पूरी टीम को बधाइयां दी।

nag पाकिस्तान सीमा पर भारत ने किया मिसाइल परिक्षण

सूत्रों के अनुसार खबर है कि तीन तीद के परीक्षण में दो बार नाग मिसाइल परीक्षण में सफल रही है। दो बार मिसाइल ने अपने लक्ष्य को भेद लिया जबकि एक बार मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में असमर्थ रहा। जानकारी के अनुसार यह मिसाइल 7 किलोमीटर तक अपने लक्ष्य को भेदमें में समर्थ है। इसका परीक्षण जैसलमेर के रेगिस्तान में हेलीकॉप्टर के जरिए किया गया है। इस मिसाइल को 7 किलोमीटर तक का लक्ष्य भेदने के लिए किया गया था। सूत्रों के अनुसार परीक्षण में DRDO को उसके अनुमान तक पहुंचाया है।

Related posts

अखिलेश की रथयात्रा आज, करेंगे शक्ति प्रदर्शन

shipra saxena

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी, ईंधन की कीमतों में बड़ी राहत

Rani Naqvi

कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया योगी सरकार पर हमला

mahesh yadav