featured खेल

खेले के मैदान में भारत को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, चैंपियनशिप की मेजबानी से धोए हाथ..

boxing 1 खेले के मैदान में भारत को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, चैंपियनशिप की मेजबानी से धोए हाथ..

लॉकडाउन के बीच भारत को बॉक्सिंग के मैदान में सबसे बड़ा झटका लग गया है। विश्व बॉक्सिंग एसोसिएशन ने भारत से 2021 में होने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी छीन ली है। एआईबीए का कहना है कि भारतीय बॉक्सिंग महासंघ मेजबानी की फीस भरने में नाकाम रहा। इसलिए भारत से विश्व चैम्पियनशिव की मेजबानी छिनी गई है। भारत को साल 2017 में पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, इसका आयोजन नई दिल्ली में होना था लेकिन अब देश ये मेजबानी नहीं कर सकेगा।

boxing 2 खेले के मैदान में भारत को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, चैंपियनशिप की मेजबानी से धोए हाथ..

विश्व मुक्केबाजी संघ ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपयनशिप के नए मेजबान का भी ऐलान कर दिया है। अब 2021 में ये खेल सर्बिया के शहर बेलग्रेड में होगा।

AIBA के अंतरिम अध्यक्ष ने मोहम्मद मुस्ताहसाने ने कहा कि सर्बिया के लिए ये बड़ा टूर्नामेंट होगा। उन्होंने कहा कि सर्बिया के पास इतने बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए सबकुछ है। उसके पास एथलीट, कोच और अधिकारी इस दिशा में जमकर काम करेंगे।

मेजबानी छिन्ने के साथ-साथ भारत पर लगा जुर्माना

भारतीय फेडरेशन मेजबानी राशि अदा करने में असफल रहा, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ को 2017 में किया गया करार तोड़ना पड़ा। भारत को अब करार रद्द होने के कारण 500 डॉलर का जुर्माना भरना होगा।‘ भारत में यह टूर्नामेंट पहली बार होने वाला था। लेक्न अफसोस भारत अब चाहकर भई कुछ नहीं कर सकता है। बॉक्सिंग की मेजबानी छिन जाने के बाद भारतीय बॉक्सिंग फैन्स को बड़ा झटका लग गया है।

https://www.bharatkhabar.com/there-will-be-no-ipl-and-t20-world-cup-2020/
खबर के वायरल होते ही लोगों की तरफ से अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ भी आने लगी हैं।

Related posts

राजस्थान: गौशाला में गायों की मौत पर कोर्ट की फटकार

bharatkhabar

नक्सलियों का बम एक्सपर्ट कमांडर वर्गीस मुठभेड़ में हुआ ढेर

bharatkhabar

बालिक लड़की की सहमति से शारीरिक संबंध बनाना अपराध नहीं लेकिन अनैतिक : इलाहबाद हाईकोर्ट

Rahul