बिज़नेस

मोबाइल डेटा खपत में भारत ने यूएस, चीन को पीछे छोड़ा, बना दुनिया का नंबर वन देश

mobail data

नई दिल्ली। मोबाइल डेटा खपत के मामले में भारत दुनिया का नंबर वन देश बन गया है। भारत में मोबाइल फोन उपभोक्ता हर महीने 150 गीगाबाइट मोबाइल डेटा उपयोग कर लेते हैं। इस तरह भारत में मोबाइल डेटा खपत, यूएस और चीन, दोनों देशों में होनेवाली मोबाइल डेटा खपत के जोड़ से ज्यादा है। ये जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने दी।

mobail data
mobail data

बता दें कि सोशल मीडिया साइट्स पर लिखे एक संदेश में अमिताभ कांत ने खुलासा किया कि भारत मोबाइल डेटा खपत में दुनिया का नंबर वन देश हो गया है। भारत में मोबाइल सेवा ग्राहक जितना डेटा उपयोग में लाते हैं, उतना तो यूएस और चीन के लोग मिलकर भी नहीं उपयोग करते। वैसे अपने संदेश में कांत ने इस आंकड़े का स्त्रोत नहीं बताया।

Related posts

टाटा मोटर्स ब्रैंड को प्रमोट करेंगे बॉलीवुड के ‘अक्षय’

shipra saxena

चीन पर फिर की डिजिटल स्ट्राइक, 54 चाइनीज ऐप्स भारत में किए बैन

Rahul

पीएम मोदी ने दिखाई भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

Rani Naqvi