featured देश

आर्थिक सुधारों के नई दिशा में बढ़ रहा है भारतः मोदी

Narendra Modi आर्थिक सुधारों के नई दिशा में बढ़ रहा है भारतः मोदी

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान के दौरे पर हैं। आज भारत-जापान बिजनेस लीडर्स फोरम के दौरान कारोबारी नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत को वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता है उनकी सरकार भारत को दुनिया की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि जीएसटी आने के बाद से देश में व्यापक परिवर्तन आने वाला है।
narendra-modi

भारत के प्रगति के बारे में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने गत विर्षाें में प्रगति की नई मिसाल कायम की है, यही कारण है कि आर्थिक सुधारों की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के विकास की जरुरतें काफी व्यापक हैं, जापान के निवेशको को आमंत्रित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत में अप्रत्याशित निवेश की संभावाएं हैं। मोदी ने कहा कि भारत और जापान आपस में मिलकर काम करें तो इससे दोनों देशों के विकास में काफी तेजी आ सकती है। जापानी निवेशकों से मोदी ने कहा कि मैं आप सबको समान स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एशिया अपने प्रतिस्पर्धी विनिर्माण और बाजार के विस्तार के कारण वैश्विक विकास के लिए एक नए केंद्र के रूप में उभरा है। मोदी ने जापान के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “भारत में ‘जापान’ को गुणवत्ता, उत्कृष्टता, ईमानदारी और निष्ठा का प्रतीक माना जाता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों को आगे आकर क्षमता और उज्जवल संभावनाओं का विस्तार करना चाहिए।

अपने एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड बाय जापान’ का संयोजन शानदार रूप से काम कर रहा है। मोदी ने भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का चौथा सबसे बड़ा स्रोत होने के लिए जापान की प्रशंसा की। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके साथ ही शनिवार को दोनों नेता कोबे के लिए शींकान्सेन उच्च गति रेल में यात्रा भी करेंगे। पिछले साल भारत में आबे के दौरे के दौरान जापान ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच उच्च गति रेल के विकास की प्रतिबद्धिता जताई थी। पिछले दो साल में जापान में यह मोदी का दूसरा दौरा है।

abhilash अभिलाष श्रीवास्तव

Related posts

तुकी का इस्तीफा, पेमा खांडू होंगे अरुणाचल के नए सीएम

bharatkhabar

पद्मावत के बाद मणिकर्णिका का विरोध शुरू, ब्राह्मण महासभा ने की बैन की मांग

Breaking News

रूस और भारत के बीच हुआ कामोव हेलिकॉप्टर को लेकर करार

Rani Naqvi