खेल

जूनियर हॉकी विश्व कप : भारत सेमीफाइनल में

Junoir hockey जूनियर हॉकी विश्व कप : भारत सेमीफाइनल में

लखनऊ| हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह की ओर से किए गए गोलों के कारण भारत ने गुरुवार को एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से मात दी।मुकाबले की शुरुआत स्पेन की ओर से किए गए गोल से हुई। स्पेन के लिए यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर सेराहिमा मार्क ने 22वें मिनट में किया।

junoir-hockey

ऐसा लग रहा था कि भारत इसी अंतर से मैच हार जाएगा लेकिन भारतीय टीम ने 57वें मिनट में गोल दागकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी। यह गोल सिमरनजीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया।भारत द्वारा काफी देरी से बराबरी का गोल करने के बाद इस मैच के पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचने की उम्मीद बनती दिखी लेकिन हरमनप्रीत की ओर से 66वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की बदौलत भारत ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के अलावा, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया और जर्मनी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।

भारत सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा – भारतीय टीम शुक्रवार को अंतिम-4 दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी और बेल्जियम के बीच होगा। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बेल्जियम ने अर्जेटीना को पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 हराया जबकि जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-2 से मात दी। इसी तरह आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराया। उल्लेखनीय है कि जर्मनी को इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि उसने छह बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। भारत इस खिताब को दूसरी बार जीतना चाहेगा।

Related posts

टेस्ट सीरीज के पहले वार्नर ने अश्विन और विराट की जमकर की तारीफ

shipra saxena

क्रिकेट नहीं इस खेल में हाथ अजमाना चाहते थे अश्विन, जाने कुछ रोचक तथ्य

mahesh yadav

टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड कप्तान ने की बड़ी गलती! भारतीय टीम को मिल सकता है बड़ा फायदा

mahesh yadav