featured देश

भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य के सभी लक्ष्‍यों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है-स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

जेपी नड़्ा भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य के सभी लक्ष्‍यों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है-स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने औषधीय उत्‍पादों तक पहुंच पर आधारित दूसरे विश्‍व सम्‍मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सभी लक्ष्‍यों तक पहुंचने के‍ लिए राष्‍ट्रीय और वैश्विक रूप में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नड्डा ने कहा कि हम एक साथ मिलकर अपने नागरिकों के लिए हर संभव स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए कार्यरत हैं। उन्‍होंने कहा कि व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा को सतत विकास लक्ष्‍य 2030 के एजेंडे में प्रमुखता से शामिल किया गया है।

 

जेपी नड़्ा भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य के सभी लक्ष्‍यों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है-स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री- जेपी नड्डा

इसे भी पढ़ेःपरिवार कल्‍याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने केरल में राहत और बचाव कार्यो की समीक्षा की

कार्यक्रम में जे.पी. नड्डा ने स्थिति पत्र का विमोचन किया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्‍ड कम्‍प्‍यूटिंग द्वारा विकसित दक्षिण-पूर्व एशिया नियामक नेटवर्क (एसईएआरएन) के लिए एक सूचना साझा मंच का शुभारंभ किया। जिससे दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के देशों के बीच नियामक और स्‍वास्‍थ्‍य सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

स्‍वास्‍थ्‍य नीति देश के लिए स्‍वास्‍थ्‍य के सर्वश्रेष्‍ठ मानदंडों को समर्पित

जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति देश के लिए स्‍वास्‍थ्‍य के सर्वश्रेष्‍ठ मानदंडों को समर्पित है।ने कहा कि सरकार ने आयुष्‍मान भारत नामक एक राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य संरक्षण योजना शुरू की है। जिसमें प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा का प्रावधान है। इससे 50 करोड़ से भी अधिक लोग लाभान्वित होंगे। उन्होने आयुष्‍मान भारत को विश्‍व की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना बताया ।

महेश कुमार यादव

Related posts

अलविदा 2017- पंजाब में कैप्टन के साथ कांग्रेस की हुई बल्ले-बल्ले

piyush shukla

UP News: योगी सरकार के गैर सरकारी मदरसों के सर्वेक्षण कराने के फैसला पर दिल्ली में हो रही है बैठक

Rahul

Aaj Ka Rashifal: मंगलवार को बदलेगी इन राशियों की किस्मत, जानें आपके लिए क्या है खास

Rahul