featured देश

भारत ने अपनी मारक क्षमता बढ़ाते हुए स्वदेशी धनुष होवित्जर तोपों को सेना में किया शामिल

धनुष होवित्जर तोप भारत ने अपनी मारक क्षमता बढ़ाते हुए स्वदेशी धनुष होवित्जर तोपों को सेना में किया शामिल

नई दिल्ली। भारत ने अपनी मारक क्षमता बढ़ाते हुए स्वदेशी धनुष होवित्जर तोपों को सेना में शामिल किया है। इसके साथ ही अमेरिका के खतरनाक प्रेसिजन गाइडेड एक्सकैलिबर आर्टिलरी एमुनेशन को सेना में शामिल किया है। यह तोप में इस्तेमाल होने वाला आधुनिक गोला-बारूद है जो दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने में सक्षम है। यह जीपीएस सिस्टम से लैस है और 40 किलोमीटर तक लक्ष्य को पूरी सटीकता से भेद सकता है।

बता दें कि अमेरिका से फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत इसकी खरीद की गई है। बुधवार को सेना कमांडरों के कांफ्रेंस में इनके सेना में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई। कांफ्रेंस में कमांडरों ने उन सैन्यकर्मियों के अनुदान को बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई जो 10 साल की सेवा से पहले ही गंभीर चोट के कारण सेवा से बाहर हो गए हैं।

Related posts

रामनाथ कोविंद के कुछ कहे अनकहे किस्से

Srishti vishwakarma

फतेहपुर में एडीजी प्रेम प्रकाश की बैठक, अपराधियों के खिलाफ दिए ये निर्देश

Shailendra Singh

जीत के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे गौतम बुध नगर के डीएम सुहास एलवाई का हुआ भव्य स्वागत

Nitin Gupta