featured देश

योगी को सीएम बनाने पर अमेरिकी अखबार ने की आलोचना

yogi natha 4 योगी को सीएम बनाने पर अमेरिकी अखबार ने की आलोचना

लखनऊ। अपने काम के पहले दिन ही एक्शन में आ गए सीएम योगी आदित्यनाथ की जहां देशभर में तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ अमेरीका के एक अखबार ने इसकी आलोचना की है। अमेरीका के एक अखबार ने अपने संपादकीय पेज पर योगी को य़ूपी की सत्ता की कमान देने पर आलोचना की है। अखबार ने लिखा है कि आदित्यनाथ ने मुस्लिमों की निंदा और ख्याली पुलाव ‘लव जिहाद’ के खिलाफ बयान देकर कॅरियर बनाया है। उन्हें मुख्यमंत्री बनाना अल्पसंख्यकों के लिए हैरत में डालने वाला फैसला है।

yogi योगी को सीएम बनाने पर अमेरिकी अखबार ने की आलोचना

भारत ने जताया ऐतराज

वहीं, इस मामले में भारत की ओर से एतराज जताया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बगले का कहना है कि किसी भी अखबार के संपादकीय किसी शख्स की सोच पर टिके होते हैं। लेकिन सही लोकतांत्रिक कवायद के नतीजे पर शक करने वाली सोच पर सवाल उठते हैं।

क्या लिखा है अखबार ने

अखबार के संपादकीय का शीर्षक था ‘हिंदू कट्टरपंथियों को अपनाने का मोदी का जोखिमभरा कदम’। इसमें लिखा कि उत्तरप्रदेश में बड़ी जीत के उत्साह में फायरब्रांड हिंदू नेता योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया। अखबार ने लिखा कि 2015 में बीफ के शक पर एक मुस्लिम की हत्या करने वाली हिंदुओं की भीड़ का आदित्यनाथ ने बचाव किया था।

गौरतलब है कि मार्च को आए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों में एनडीए को 325 सीटें मिली थी।

Related posts

Virat Kohli: 35वें बर्थडे पर किंग कोहली ने जड़ा 49वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर की बराबरी

Rahul

डॉ कफ़ील ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निलम्बन समाप्ति के लिए लिखा पत्र

sushil kumar

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Rahul