featured दुनिया देश

चीन के साथ हाथ मिलाकर भारत अपनी रेल प्रणाली को कर सरता है अपग्रेड

rail चीन के साथ हाथ मिलाकर भारत अपनी रेल प्रणाली को कर सरता है अपग्रेड

अगर दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेट और टेक्नॉलजी वाले देश भारत अगर चीन का साथ देता है तो चीन अपना रेल अपग्रेडेशन और तेज कर सकता है। ऐसा करना कहना है चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार देश की जीवन रेखा भारतीय रेल देश के आर्थिक विकास में काफी सहायता करती है। भारतीय रेल रोजाना 19 हजार ट्रेनों के जरिए 2.3 करोड़ लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है और रोजाना 30 लाख टन माल को ढोती है।

rail चीन के साथ हाथ मिलाकर भारत अपनी रेल प्रणाली को कर सरता है अपग्रेड

जनवरी के महीने में दक्षिण भारत की ट्रेन पटरी से उतर गई थी इसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। वही इस घटना से कुछ पहले एक बार फिर से ट्रेन दुर्घटना 150 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इन हादसों की वजह खराब प्रबंधन इन हादसों के होने की काफी बड़ी वजह है। अखबार के मुताबिक अगले 5 सालों में इन हादसों के कारण भारत ने अपना रेल नेटवर्क अपग्रेज करने के लिए करीब 137 अरब डॉलर के निवेश करने के बारे में विचार किया है। आपको बता दें कि चीन की बराबरी करने के लिए भारत को 30 सालों में रेलवे विभाग पर एक बड़ा निवेश करने की जरूरत है।

Related posts

मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन और रूस ही क्यों जाते हैं भारतीय छात्र, जानिए वहज?

Saurabh

मेरठ से बड़ी खबर, अंतरराष्ट्रीय तस्कर प्रशांत बिश्नोई की सड़क हादसे में मौत

Shailendra Singh

एटीएस ने सहारनपुर से जैश ए मौहम्मद के दो आतंकियों को दबोचा

bharatkhabar