featured देश

जल्द ही विजय माल्या की होगी भारत वापसी…जानिए कैसे?

vijay mallya जल्द ही विजय माल्या की होगी भारत वापसी...जानिए कैसे?

नई दिल्ली। भारत से फरार किंग फिशर एयरलाइंस के मालिक को वापस लाने के लिए भारत ने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए है। जानकारी के मुताबिक भारत ने माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को आग्रह पत्र सौंप दिया है।

vijay mallya जल्द ही विजय माल्या की होगी भारत वापसी...जानिए कैसे?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने इस बारे में कहा, हमने विजय माल्या के प्रत्यर्पण का आग्रह यहां ब्रिटेन के उच्चायोग को सौंपा है जो सीबीआई से मिला है। ब्रिटेन से आग्रह किया है कि भारत में सुनवाई का सामना करने के लिए प्रत्यर्पण करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक कानूनी मामला है और अगर प्रत्यर्पण निवेदन का सम्मान किया जाता है तो ये हमारी चिंताओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाएगा।

हालांकि कुछ दिन पहले सीबीआई ने माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था जिसके बाद किंश फिशर के मालिक ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने को पाक साफ बताया था। माल्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, मीडिया खुशी-खुशी एक पिच की तरह इस्तेमाल हो रहा है और मैं एक फुटबॉल की तरह। एक दूसरी की विरोधी दो टीम यूपीए और एनडीए आपस में मैच खेल रही हैं लेकिन इस मैच का कोई रेफरी नहीं है।

 

अपने अगले ट्वीट में माल्या ने लिखा, मैं सीबीआई से हैरान हूं क्योंकि वो झूठे आरोप लगा रहे है। पुलिसवाले बिजनेस और इकोनॉमिक्स के बारे में ना जाने कितनी समझ रखते हैं।

बता दें कि माल्या पर बैंकों का 9 हजार करोड़ बकाया है। उन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए बैंकों से कर्ज लिया था और एयरलाइन्स 2012 में बंद हो गई।

Related posts

आजम खान को बड़ा झटका, जौहर यूनिवर्सिटी की 12 एकड़ जमीन पर हुआ यूपी सरकार का कब्जा

Aman Sharma

देश में सबसे धीमी रफ्तार से चल रहा जयपुर मेट्रो का काम….

Breaking News

आप नेता आशुतोष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने दिए FIR निर्देश

Rani Naqvi