बिज़नेस

जानिए: भारत में अब क्यों नहीं बिकेगी जनरल मोटर्स

oo जानिए: भारत में अब क्यों नहीं बिकेगी जनरल मोटर्स

जनरल मोटर्स कंपनी ने अब भारत में अपनी कारें न बेचने का फैसला किया है। ये साल के अंत में बंद हो जाएगा। जीएम यानी जनरल मोटर्स बेंगलुरु में ऑपरेटिंग सेंटर जारी रखेगी। इसके अलावा वह भारत में मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशन के लिए दो प्लांट पर रीफोकस करेगी। एक प्लांट मुंबई के दक्षिण-पूर्व में तालेगांव में है। जीएम पश्चिमी गुजरात में चाइनीज ज्वाइंट वेंचर कंपनी पार्टनर SAIC Motor Corp को बेचने की योजना बना रही है।

oo जानिए: भारत में अब क्यों नहीं बिकेगी जनरल मोटर्स

बता दें कि जनरल मोटर्स ने क्या कहा?जनरल मोटर्स की ओर से कहा गया कि Chevrolet ब्रान्ड के लिए अब बाजार नहीं है। भले ही भारत का ऑटो बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अगले दशक में यह जापान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से साफ कहा गया कि वह पूरी तरह भारत के बाजार से खुद को अलग नहीं करेगी।

ऑटो सेक्टर का बाजार भारत में तेजी से बढ़ा है। ऐसे मौके पर इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी के वापस जाने से झटका लगेगा। घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने वाली नीतियों पर असर पड़ना स्वभाविक है।

Related posts

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

shipra saxena

आयकर विभाग ने किया 3200 करोड़ के टीडीएस घोटाले का खुलासा

Rani Naqvi

Facebook के शेयर में बड़ी गिरावट से टूटा यूएस मार्केट,

rituraj