featured देश

भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जबाब, कई चौकियां तबाह

Army 1 भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जबाब, कई चौकियां तबाह

नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से घात लगाकर जम्मू के माछिल मे तीन भारतीय जवानों को मारने और एक जवान के शव के साथ बर्बरता करने का भारतीय सेना ने बदला लिया है। पाकिस्तान के इस कायराना हरकत का जवानों ने जबाब देते हुए पाकिस्तान की कई चौकियाें को तबाह किया है। भारत की तरफ से की गई इस कार्यवाही में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के एक अंग्रजी अखबार के मुताबिक भारतीय सेना की तरफ से की गई कार्यवाही में पाकिस्तान का भारी नुकसान हुआ है, कई चौकियां तबाह हुई हैं और साथ ही दस लोगों के मारे जाने और करीब एक दर्जन के घायल होने के भी समाचार हैं।

army

भारत की तरफ से घटना के तुरंत बाद कहा गया था कि पाकिस्तान के इस कार्यवाही का सेना जमकर बदला लेगी, इस कार्यवाही के बारे में बताते हुए उत्तरी कमांड के ब्रिगेडियर एस गोत्रा ने बताया है कि भारतीय सेना के जवान के शव के साथ पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की, जिसके बाद से भारतीय सेना में गुस्से का माहौल था, सेना ने इसका बदला लिया है। भारतीय सेना की तरफ से एलओसी, भिंबेर, कृष्णा घाटी और नौशहरा सेक्टर में गोलीबारी की है जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है।

पाकिस्तान ने की थी बर्बरता पूर्ण हरकत-पाकिस्तानी सैनिकों ने घात लगाकर सेना पर हमला किया था जिसमें भारत के तीन जवान शहीद हुए। पाकिस्तान की तरफ से हमला जम्मू के माछिल सेक्टर में की गई। भारतीय सेना की तरफ से जारी ताजा बयान में कहा गया था कि इस बर्बरता का सेना बदला लेगी। इससे कुछ दिन पहले ही शहीद मनदीप सिंह के शरीर के साथ भी बर्बरता की गई थी, यह पाकिस्तान की तरफ से की गई हाल की दूसरी कायरता पूर्ण वारदात है। प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक आज सुबह करीब दो घंटे तक फायरिंग की गई, गौरतलब है कि यह फायरिंग क्रासबार्डर फायरिंग नहीं है बल्कि पाकिस्तान की तरफ से घात लगाकर माछिल सेक्टर में सेना पर हमला किया गया है, जिसमें भारत के तीन जवान शहीद हो गए हैं।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 22 जुलाई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, आइए जानें आज का राशिफल

Rahul

बिहारः बोर्ड की कॉपियां गायब, प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव गिरफ्तार

mahesh yadav

तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने रोहित शर्मा, श्रीलंका सीरीज से शुरू करेंगे कप्तानी

Rahul