खेल

भारत-इंग्लैंड महिला टी-20 : भारत ने इंग्लैंड को दिया 199 रनों का लक्ष्य

India England Women T20 भारत-इंग्लैंड महिला टी-20 : भारत ने इंग्लैंड को दिया 199 रनों का लक्ष्य

मुम्बई। भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के मध्य रविवार को महाराष्ट्र के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मैच और भारत के दुसरे मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के सामने 199 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

India England Women T20 भारत-इंग्लैंड महिला टी-20 : भारत ने इंग्लैंड को दिया 199 रनों का लक्ष्य

बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। भारतीय ओपनर मिताली राज ने 43 गेंदों पर 53 रन एवं स्मृती मंधाना ने 40 गेंदों में शानदार 76 रन बनाएं। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 और पूजा वस्त्राकर ने 22 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने कुल 198 रनों का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा है।

वहीं भारत की बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज बेदम दिखाई दिए। इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ताश फर्रांत रहीं, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 33 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किये। गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन व नेटली साइवर को क्रमशः 1-1 विकेट ही मिल सका।

Related posts

इंग्लैंड में कार्तिक का सभी भारतीय बल्लेबाजों से भारी रनों का औसत  

mahesh yadav

सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन, यहां जाने उनके सारे रिकॉर्ड

Rahul

यूरो 2016 : जर्मनी को हरा फाइनल में पहुंचा फ्रांस

bharatkhabar