Breaking News featured Uncategorized देश राजस्थान

पिनाक रॉकेट का परीक्षण सफल, पोखरण में हुई टेस्टिंग

pinok rocket pokharan tasting पिनाक रॉकेट का परीक्षण सफल, पोखरण में हुई टेस्टिंग

एजेंसी, जयपुर। भारत ने मंगलवार को राजस्थान के पोखरण में पिनाक गाइडेड मिसाइल का तीसरा सफल परीक्षण किया है। डिफेंस रिसर्च एंड डिफेंस ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने राजस्थान स्थित पोखरण रेंज में पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया।
यह हथियार प्रणाली टाट्रा ट्रक पर माउंट की जाती है। इसमें अत्याधुनिक गाइडेंस किट और आधुनिक नेवीगेशन और नियंत्रण प्रणाली है।

डीआरडीओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस हथियार प्रणाली ने सटीक निशाने लगाए और परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। टेलिमैट्री सिस्टम ने उड़ान के पूरे रास्ते में वाहन की मॉनीटरिंग की और मिशन के सारे उद्देश्य पूरे हुए।

बयान मे कहा गया है कि पिनाका हमारे देश में ही विकसित किया गया है और इससे सटीक निशाने लगाने में सेना को मदद मिलेगी। सिस्टम में मार्क एक के लिए 40 किलोमीटर और मार्क दो के लिए 75 किलोमीटर की रेंज है।

Related posts

यहां कई गायों को हेलीकॉप्टर से कराना पड़ा एयरलिफ्ट, यह देख हर कोई हुआ इमोशनल

Rahul

Delhi: देश में लगातार घट रही CORONA की संख्या, देखें 24 घंटे के आकड़े

Shailendra Singh

3 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स

kumari ashu