featured खेल देश

INDvsWI: भारत ने घोषित की पहली पारी, रविंद्र जडेजा ने जडा शतक

िप्िु्ु INDvsWI: भारत ने घोषित की पहली पारी, रविंद्र जडेजा ने जडा शतक

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी 9 विकेट पर 649 रनों पर घोषित की। भारत की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए। ओपनर पृथ्वी शाॅ ने 134, कप्तान विराट कोहली ने 139 आैर आॅलराउंडर रविंद्र जडेजा ने नाबाद इतने रनों की शतकीय पारी खेली।

रविंद्र जडेजा

हालांकि रिषभ पंत आैर चेतेश्वर पुजारा शतक से चूक गए। पंत 92 आैर पुजारा 86 रन बनाकर आउट हुए। विंडीज के लिए गेंदबाजी में देवेंद्र वीशू ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। शेरमेन लुईस ने 2, जबकि क्रेग ब्रैथवाइट, रोस्टन चेस आैर शैनन गेब्रियल ने 1-1 विकेट लिया।

भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

इससे पहले राजकोट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। हालांकि भारत को पहले ही ओवर में झटका लग गया जब सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल वैस्टइंडीज के तेज गेंदबाज गैबरियल की गेंद पर पगबाधा हो गया। राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 209 रन की पार्टनरशिप कर दी। पुजारा इस दौरान अच्छे टच में नजर आ रहे थे। उन्होंने नए गेंदबाज शेरमन लेविस की गेंद पर द्वारिच को कैच थमाने से पहले 130 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 86 रन बनाए।

पृथ्वी ने ठोका शतक

पुजारा के आऊट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए। उन्होंने रक्षात्मक शैली में अपना खेल जारी रखा। उधर, पृथ्वी सिंगल-डबल लेकर अपना स्कोर आगे बढ़ाते रहे। लेकिन 51वें ओवर में वैस्टइंडीज के स्पिनर देवेन्द्र बिछु ने अपनी ही गेंद पर पृथ्वी का कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। पृथ्वी ने 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर की ओर मोड़ दिया।

टीम का स्कोर जब 84वें ओवर में 337 रन था तभी स्पिनर रोस्टन चेस की एक गेंद को मारने के चक्कर में रहाणे विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। रहाणे ने 92 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 41 रन बनाए

Related posts

राष्ट्रपति कोविंद ने मोदी कैबिनेट के नवरत्नों को दिलाई शपथ, 4 को मिला प्रमोशन

Pradeep sharma

30 किमी तक पाक इलाके में घुसी भारतीय सेना, कई आतंकी ठिकानों को किया नष्ट

bharatkhabar

प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

kumari ashu