featured देश हेल्थ

Corona Case In India: 24 घंटों में मिले 5,874 कोरोना मामले, 8,148 लोग हुए ठीक

863882 up corona case Corona Case In India: 24 घंटों में मिले 5,874 कोरोना मामले, 8,148 लोग हुए ठीक

Corona Case In India: देश में कोरोना केसों की रफ्तार में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,874 नए मामले दर्ज किए गये हैं।

ये भी पढ़ें :-

Maharashtra News: भिवंडी में ढही 2 मंजिला गोदाम, 3 लोगों की मौत, 12 को किया रेस्क्यू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,148 लोग ठीक हुए हैं। देश में 29 अप्रैल को कोरोना के 7,171 नए कोरोना केस के दर्ज किए गये थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,43,64,841 हो गई है। इसके साथ ही भारत का सक्रिय मामले 49,015 है। अब देश में सक्रिय मामले 0.11 प्रतिशत हैं।


220.68 करोड़ कोरोना खुराक
वहीं देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान में 220.68 करोड़ लोगों को खुराक दे दी गई है। वहीं, 24 घंटें में देश में कोरोना से बचाव के लिए 3,167 खुराक दी गई।

Related posts

कंगना रनौत ने कृषि कानून समर्थकों को बताया देशभक्त, जानें अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में क्या कहा

Aman Sharma

केंद्रीय विद्यालयों में हिंदी में प्रार्थना, कोर्ट ने पूछा क्या प्रर्थाना से दिया जा रहा हिंदू धर्म को बढ़ावा?

Breaking News

खेती को स्थित और लाभदायक बनाने से होगा लाभ बोले उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू

piyush shukla