Breaking News featured देश

लद्दाख में LAC पर पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वांग यी

लद्दाख

भारत और चीन के बीच लद्दाख में LAC पर विवाद चल रहा है इसी को लेकर अब चीन के विदेश मंत्री वांग यी LAC पहुंचे है। उम्मीद है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत चीन विवाद पर भारत के साथ बातचीत भी हो। पूर्वी लद्दाख में LAC पर जारी गतिरोध को खत्‍म करने के लिए भारत और चीन के विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही है। गौरतलब है कि अब तक विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत, भारतीय एनएसए और चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत, पांच बार उच्च सैन्य स्तरीय वार्ता और तीन बार विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बातचीत हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी पूर्वी लद्दाख सेक्टर में दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध खत्म नहीं हुआ है।

तनाव को कम करने पर होगी बातचीत

आज भारत-चीन सीमा मामलों की परामर्श एवं समन्वय समिति (WMCC) की बैठक हो रही है। इस बैठक में पूर्वी लद्दाख के LAC से चीनी सैनिकों को पीछे हटने और सैन्य बलों के बीच तनाव को कम करने पर बातचीत होगी। सूत्रों के मुताबिक चीन ने लिपुलेख के पास अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है। जो भारत के लिए चिंताजनक बात है।

विवाद पर पहले भी हुई बातचीत

WMCC की 17वीं बैठक पिछले महीने ही हुई थी, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों को आमने-सामने की तैनाती से हटाने पर सहमति बनी थी। इस बैठक में एलएसी से दोनों देशों की सेनाओं को पीछे किया जाना था और शांति बहाल करते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाया जाना था।

फिंगर एरिया से नहीं हटे चीनी सैनिक

डब्ल्यूएमसीसी की बैठक में दोनों देशों के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल थे और दोनों देशों के बीच बातचीत भी हुई। हालांकि पिछली बातचीत में सहमति देने के बाद भी चीन ने फिंगर एरिया, देपसांग और गोगरा से अपने सैनिकों को पीछे नहीं हटाया। फिंगर एरिया में पिछले 3 महीनों से चीनी सैनिक रुके हुए हैं और इस बीच चीनी सैनिकों ने वहां पर रुकने के लिए स्थाई निर्माण भी कर लिए हैं। जिसमें बंकर बनाना भी शामिल है।

Related posts

शीला के खिलाफ सबूतों को दबा रही केंद्र सरकार: कपिल मिश्रा

bharatkhabar

दिल्ली में पकड़ा गया अलकायदा का संदिग्ध आतंकी

piyush shukla

हैदराबाद: CRPF के जवान ने SI को गोली मारकर की हत्या, खुद को भी उड़ाया

Rahul