featured दुनिया देश

मॉल्डो में भारत और चीन के बीच 10 वें दौर की बातचीत जारी, सेना को पीछे हटाने को लेकर होगी चर्चा

india and china flag मॉल्डो में भारत और चीन के बीच 10 वें दौर की बातचीत जारी, सेना को पीछे हटाने को लेकर होगी चर्चा

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी को खत्म करने के लिए मिलिट्री ऑफिसर्स के बीच 10वें दाैर की बैठक शुरू है। बैठक चीन के मॉल्डो  एरिया में हो रही है। बातचीत के इस कड़ी में गोगरा, हॉट स्प्रिंग और देप्सांग को लेकर अहम चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सामान लेकर लौटते दिख रहे चीनी सैनिक

भारत और चीन के समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख के पैंगांग लेक से चीन की आर्मी अपना सामान लेकर लौटती दिख रही है। जिसका वीडियो व फोटो भारतीय सेना ने जारी किए थे। साथ ही यह भी पाया गया कि चीनी सैनिकों ने पैंगांग लेक के आस-पास से अपने बंकरो को ध्वस्त कर अपने तोप और गाड़ियों को हटा लिया है।

9वें बैठक में बनी थी सहमति

दोनों देशों के बीच 9 वें दौर की बातचीत तकरीबन एक महीने पहले हुई थी। यह बातचीत चुशूल  सेक्टर के सामने हुई थी। चुशूल सेक्टर में  ही दोनों देशों के सेनाओं के बीच कई महीनों से तनातनी चल रही थी। तनातनी को सुलझाने के लिए 8 बार बातचीत हुई ,लेकिन 8 दौर की इस बातचीत में कोई  खास परिणाम नहीं निकल पाया था। हालाकि 9 वें दौर की बातचीत में समझौते को लेकर आपसी सहमति बन गई है।

चीन ने 5 जवानों के मारे जाने की बात कबूली

चीन के सरकारी मीडिया ने  झड़प का 3 मिनट 20 सेकेंड का वीडियो जारी किया है। जिसके बाद चीन ने यह मान लिया है कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में चीन के 5 सैनिक मारे गए थे।

Related posts

अमेरिका में इमरजेंसी सर्विस देरी से पहुंचने पर महिला ने ठोका 178 करोड़ का दावा

bharatkhabar

पाक पीएम को नसीरुद्दीन शाह और ओवैसी ने कहा, भारत के आंतरिक मामलों मे दखल देने की बजाय अपने घर को संभालें

mahesh yadav

मध्य प्रदेश में सियासी नाटक जारी, एमपी लौट रहे जयपुर भेजे गए कांग्रेस विधायक

Shubham Gupta