featured खेल देश

IND vs WI T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दी पांच विकटों से मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

gfsdg IND vs WI T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दी पांच विकटों से मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

नई दिल्ली : टी-20 मैच के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इसे पांच विकेट खोकर 13 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.

gfsdg IND vs WI T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दी पांच विकटों से मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

50 रन के भीतर भारत ने गवांए चार विकेट

हालांकि इस छोटे से लक्ष्य को पूरा करना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहा टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज के 50 रन के भीतर पवेलियन वापस लौट गए. भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. शिखर धवन ने छह गेंद पर महज छह रन ही बना पाए.

राहुल-दिनेश छोटी सी साझेदारी 

जबकि कप्तान रोहित शर्मा ओशिएन थॉमस की गेंद पर तीन रन बनाकर बोल्ड हो गए. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और एक रन बनाकर चलते बने. इसके बाद केएल राहुल ने दिनेश कार्तिक के साथ एक छोटी सी साझेदारी की.

पांड्या ने 9 गेंदों में 21 रनों की पारी

लेकिन राहुल बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 16 रन के स्कोर बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 31 रन बनाए जबकि अपना डेब्यू मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने 9 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली.

इससे पहले मेहमान टीम पहले बल्लबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ अबतक का यह सबसे कम स्कोर बनाया. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर 129 रन था, जो उसने 2014 में ढाका में सात विकेट के नुकसान पर बनाए थे. यह दोनों देश पहली बार भारतीय सरजमी पर टी-20 सीरीज खेल रहे हैं.

 

Related posts

कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, घर की वजह से मिला कानूनी नोटिस

mohini kushwaha

पाकिस्तान से आजादी के लिए फिर लगे PoK में नारे

Pradeep sharma

भाजपा की दूसरी सूची में परिवारवाद रहा हावी

kumari ashu