featured खेल देश

INDvsWI: भारत ने विंडीज को 1 पारी और 272 रनों से दी मात, 1-0 की बनाई बढ़त

DFFDSFSFG INDvsWI: भारत ने विंडीज को 1 पारी और 272 रनों से दी मात, 1-0 की बनाई बढ़त

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने फॉलोऑन को मजबूर हुई विंडीज के खिलाफ घरेलू पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन पारी और 272 रन से अपने टेस्ट इतिहास की भी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। दूसरी पारी में विंडीज 196 रन पर ढेर हो गई। भारत की टेस्ट इतिहास में भी यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

DFFDSFSFG INDvsWI: भारत ने विंडीज को 1 पारी और 272 रनों से दी मात, 1-0 की बनाई बढ़त

पारी और 262 रन से टेस्ट जीत दर्ज की थी

उसने इसी वर्ष अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए एकमात्र टेस्ट में पारी और 262 रन से टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं विंडीज के खिलाफ यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है। भारत ने आखिरी बार विंडीज को नवंबर 2013 में मुंबई में पारी और 126 रन से पराजित किया था।

विंडीज की पहली पारी 181 पर ढेर

इससे पहले भारत की पहली पारी के 649 रनों के जवाब में विंडीज की पहली पारी 181 पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने मैच की पहली पारी में एकतरफा प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विंडीज के दोनों ओपनरों कार्लाेस ब्रेथवेट(2) और कीरन पावेल(1) के विकेट दिला दिये। बाकी विकेट भी सस्ते में गिरते रहे और शाई होप(10) को रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर तीसरा विकेट निकाला। अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शिमरोन हेत्माएर(10) को और सुनील एंब्रिस(12) को आउट किया जबकि विकेटकीपर शेन डाउरिच (10) को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आउट किया।

38वें मैच में जडेजा ने लगाया शतक

इससे पहले रविंद्र जडेजा के पहले टेस्ट शतक के बाद भारत ने नौ विकेट पर 649 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी। अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये । वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली । जडेजा को तिहरे अंक तक पहुंचने के लिये 38 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा । उन्होंने दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था । ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद शमी के साथ खेलते हुए जडेजा ने चाय से ठीक पहले के ओवर में शतक पूरा किया । अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाये ।

Related posts

सरसों तेल और रिफाइंड के दाम छू रहे आसमान, आखिर क्या है वजह

Aditya Mishra

प्रधानमंत्री आवास योजना ‘शहरी’ की वास्तविकता, का सच

mahesh yadav

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत में आठ दिन के भी कोई सुधार नहीं

Mamta Gautam