Breaking News featured देश

भारत ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर लगाई 31 दिसंबर तक रोक, जानें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने क्या कहा-

19846463 21bd 4063 bef3 2b85853b9ae3 भारत ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर लगाई 31 दिसंबर तक रोक, जानें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने क्या कहा-

नई दिल्ली। जैसा कि आप सभी को पता है कोरोना महामारी ने देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। कुछ देशा में कोरोना संक्रमित के मामलों में फिर से तेजी आई है। जिनमें एक ब्रिटेन भी है। रविवार को ब्रिटेन में फिर से पूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया गया है। इसके साथ ही ब्रिटेन में बढ़ रहे कोरोना को देखते दूसरे देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में भी  ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी हैं। कोरोना का ब्रिटेन में नया और खतरनाक स्ट्रेन आने के बाद भारत की तरफ से यह कदम उठाया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया कि ब्रिटेन में पैदा हुए मौजूदा हालात को देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक रोक लगाने का  फैसला किया है।

ब्रिटेन में फिर बढ़े कोरोना केस-

बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन ने अपनी रेल सेवाओं की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है। इधर, ऑस्ट्रिया और इटली ने कहा है कि वह ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएंगे। हालांकि, उन्होंने प्रतिबंध के समय से संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की। इटली के विदेश मंत्री लुइगी डी मायो ने ट्विटर पर कहा कि सरकार कोरोना वायरस के नए प्रकार से इटली के निवासियों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। वहीं, चेक गणराज्य ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए पृथक-वास के नियम को लागू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के संक्रमण को लेकर चिंताओं के बीच कहा कि सरकार सतर्क है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में हर वह काम किया है, जो कोविड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था। उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संक्रमण को लेकर चिंताओं और ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि ये काल्पनिक स्थितियां हैं, ये काल्पनिक बातें है, ये काल्पनिक चिंताएं हैं, अपने आप को इससे दूर रखें।

सरकार हर चीज के बारे में पूरी तरह जागरुक है- हर्षवर्धन 

हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘सरकार हर चीज के बारे में पूरी तरह जागरुक है। यदि आप मुझसे पूछें, तो इतना घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जैसा कि इस संवाददाता सम्मेलन में देखा जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह ट्वीट ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद किया है। इस नए स्ट्रेन को सुपर स्प्रेडर माना जा रहा है।

Related posts

रामलला का दर्शन कर राजा भैया ने की चुनावी अभियान की शुरूआत

Shailendra Singh

माता ब्रह्मचारिणी को चीनी का अपर्ण कर पाएं दीर्घायु होने का आशीष

piyush shukla

प्रणब मुखर्जी ने दिये संकेत, नही बनेंगे फिर राष्ट्रपति

Srishti vishwakarma