Breaking News featured खेल

124 रन 7 विकेट से पाक पर भारत की बड़ी जीत

ind and pak kohili 124 रन 7 विकेट से पाक पर भारत की बड़ी जीत

नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर दोनों टीमों पर काफी दबाव है। जब भी भारत और पाक के बीच क्रिकेट की पिच पर मुकाबला होता है तो अमूमन दोनों देशों में माहौल काफी गरम हो जाता है। लेकिन जब ये मुकाबला विश्वकप के किसी भी फार्मेट में हो तो ये काफी ही संवेदनशील हो जाता है। जैसा कि चैम्पियनस ट्राफी के इस मुकाबले में देखने को मिल रहा है।

ind and pak 124 रन 7 विकेट से पाक पर भारत की बड़ी जीत

खेल शुरू होने के पहले स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर उठा है । कहीं तिरंगे रंग से लोग सराबोर तो नहीं पाक के हारे झंडे का रंग दिख रहा है। कोई इंडिया तो कोई पाकिस्तान जीतागे के नारे लगा कर अपने खिलाडियों का उत्साह बढ़ा रहा है। आज पाकिस्तान ने पहले टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला करते हुए भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

लाइव अपडेट

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने किया गेंदबाजी करने का फैसला

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

पाकिस्तान ने किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडियाब

बर्मिंघम में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा भारत

बर्मिंघम में ढ़ेर होगा पाकिस्तान ?

महामुकाबले के लिए तैयार है टीम इंडिया

क्या पाकिस्तान को मिलेगा ‘बैट-बॉल का सबक’ ?

आज पाकिस्तान की उम्मीद पर लगेंगे ‘छक्के-चौके’

स्टेडियम में लगा दर्शकों का तांता

महामुकाबले में किसकी होगी जीत किसकी होगी हार

मैच शुरू होने में अब कुछ मिनटों का वक्त

दोनों टीमें मैदान में पहुंची

राष्ट्रगान के लिए खड़ी हुई दोनों टीमें

भारत का राष्ट्रगान हुआ शुरू

मैच शुरू होने में कुछ मिनट बचें

पाकिस्तान के ढ़ेर करने पहुंचे भारतीय ओपनर

रोहित शर्मा बने भारतीय ओपनर

पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर करेंगे मो. आमिर

शुरू हुआ भारत-पाक का महा मुकाबला

बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन

2 ओवर में भारत ने बनाए मात्र 3 रन

3 ओवर में भारत ने बनाए 6 रन

भारत की तरफ से पहला शानदार चौका

रोहित शर्मा ने लगाया एक और शानदार चौका

रोहित शर्मा ने 25 गेंद पर बनाए 18 रन

10 ओवर से पहले स्टेडियम में पड़ी बारिश

बारिश के बाद मैच फिर शुरू भारत के 50 रन पूरे

शिखर धवन ने जड़ा पचासा

रोहित शर्मा के पचास रन पूरे

19.3 गेंद में भारत के 100 रन पूरे

शिखर धवन 68 रन पर लौटे पवेलियन

33 ओवरों पर फिर रूका मैच, 174 रन बनाए भारत ने

पिच पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जमे

शाम 6.40 पर फिर शुरू हो सकता है मैच, 48-48 ओवरों का होगा मैच

मैच फिर से हुआ शुरू, अब 48 ओवरों का होगा मैच

भारत को मिला दूसरा झटका रोहित 91 रन पर आउट

भारत का स्कोर 36 ओवर बाद 193/2

भारत का स्कोर 200 के पार, विराट और युवराज पिच पर

विराट ने पूरा किया अपना अर्धशतक

युवराज ने जड़ा पचासा

युवराज और विराट के अर्धशतकों से भारत ने बनाए 319 रन

भारत ने पाक को दिया 320 रनों का लक्ष्य

भारत ने पाक को दिया 324 रनों का लक्ष्य

Related posts

राम भरोसे दिल्ली, एक मंत्री को छोड़ सभी पंजाब और गोवा चुनाव में बिजी

shipra saxena

12 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉन्च होगा CSAS पोर्टल, ऐसे मिलेगी एडमिशन

Rahul

एक अप्रैल से महंगा होने वाली है मोबाइल कॉल और इंटरनेट, आपकी जेब पर भी पड़ेगा इसका असर

Pradeep Tiwari