featured दुनिया देश

अमेरिका: बातचीत कर मुद्दे को हल करें भारत-चीन

modi trump and jing ping अमेरिका: बातचीत कर मुद्दे को हल करें भारत-चीन

इन दिनों भारत और चीन के बीच डोकलाम मुद्दे को लेकर खासा तनातनी का माहौल बना हुआ है। आए दिन इससे जुड़ा हुआ कोई नया मुद्दा सामने आ रहा है। कभी चीनी सेना तो कभी चीनी मडिया लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करने में लगी हुई है। ऐसे में अमेरिका ने इस मुद्दे को लेकर सुझाव दिया है। अमेरिका का कहना है कि भारत और चीन को डोकलाम मुद्दे को लेकर बातचीत करनी चाहिए।

modi trump and jing ping अमेरिका: बातचीत कर मुद्दे को हल करें भारत-चीन
doklam issue

शुक्रवार को अमेरिका द्वारा कहा गया है कि डोकलाम मुद्दे पर भारत और चीन को आपस में बात करनी चाहिए। चीन और भारत के बीच में यह विवाद पिछले करीब दो महीने से चल रहा है। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर नोर्ट का कहना है कि यह वक्त ऐसा है दोनों देशों की सरकारें साथ हैं। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों की सरकारों से अमेरिका बातचीत के माध्यम से मुद्दा हल करने की बात कहेगा।

गौरतलब करने वाली बात यह है कि खबरें आ रही थी कि सीमा विवाद के कारण इससे सटे गांवों को खाली कराया जा रहा है। खबरें आ रही थी कि सीमा से सटे गांव और बस्तियों को विवाद के कारण खाली कराया जा रहा है। जोकि डोकलाम से तकरीबन 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। लेकिन इन सभी खबरों का भारतीय सेना ने खंडन किया है। सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि ना ही किसी गांव को खाली कराया गया है और ना ही इससे जुड़ा हुआ कोई प्रस्ताव पास गया है, सेना का कहना है कि सीमा विवाद के कारण किसी प्रकार का डर नहीं फैलाना चाहिए। लेकिन पीपुल्स डेली ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है और ट्वीट में कहा गया है कि भारतीय सेना जंग के लिए तैयार हो गई है और सेना गांव खाली करा रही है। लेकिन भारतीय सेना द्वारा ऐसी सभी खबरों का खंडन किया गया है।

Related posts

तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा झूठा, पंजशीर के शेर अब तक दे रहे हैं टक्कर, जानिए, क्या है सच्चाई?

Saurabh

भारतीय मुद्रा में आई गिरावट, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72 पर पहुंचा रूपया

Trinath Mishra

बिहार: गठबंधन टूटा तो rjd कार्यकर्ताओं ने डीएम को पीटी

Rani Naqvi