IND vs BNG 1ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से होने वाला है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-
MCD Election Live: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से की अपील, कहा- भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए डाले वोटकी
आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल ने ब्रेक ले लिया था। अब ये तीनों बांग्लादेश के खिलाफ नजर आएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। ऐसे में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
IND vs BNG 1ODI कब खेला जाएगा
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच रविवार 4 दिसंबर को खेला जाएगा।
IND vs BNG 1ODI कहां खेला जाएगा
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs BNG 1ODI कब शुरू होगा
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच सुबह 11:30 बजे शुरू होगा और टॉस 11 बजे होगा।
IND vs BNG 1ODI कहां देख सकते हैं
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
IND vs BNG 1ODI की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोन लिव एप पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद।