featured देश

भारत-अफगानिस्तान में बढ़ते संबंधों की दिशा में एक और कदम

Modi Ghani भारत-अफगानिस्तान में बढ़ते संबंधों की दिशा में एक और कदम

नई दिल्ली। भारत एवं अफगानिस्तान ने बुधवार को बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए पारस्परिक कानूनी सहायता संधि की। दोनों देशों ने प्रत्यर्पण संधि भी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की मौजूदगी में दस्तावेजों का आदान-प्रदान हुआ।

modi-ghani

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, “संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक और कदम। वार्ता के बाद एमएलएटी, प्रत्यर्पण व बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए समझौता हुआ।”

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को भारत व अफगानिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि की मंजूरी दे दी थी। यह समझौता आतंकवादियों, आर्थिक अपराधियों व अन्य अपराधियों के अफगानिस्तान से या अफगानिस्तान को प्रत्यर्पण के लिए एक कानूनी ढांचा प्रदान करेगा। गनी दो दिवसीय भारत दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचे।

Related posts

पास आते उत्तर और दक्षिण कोरिया, किम-जेई करेंगे शिखर वार्ता

lucknow bureua

गणतंत्र दिवस 2021: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत को दी शुभकामनाएं, भारत ना आने का बताया कारण

Aman Sharma

यूएफओ का हमला? रहस्यमय टिक-टैक ’क्राफ्ट ने युद्ध का कार्य किया, विश्वसनीय गवाह का दावा

Samar Khan