यूपी देश राज्य

भारत की इस बड़ी कार्यवाही के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी जश्न

PicsArt 02 26 06.51.13 भारत की इस बड़ी कार्यवाही के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी जश्न

भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पीओके में घुसकर आतंकी कैंपों पर हमला किए जाने की खबर आते ही लोगों में जोश भर गया। अधिकांश लोग टीवी पर चिपककर वायुसेना की कार्रवाई की अधिकाधिक जानकारी हासिल करने के प्रयास में जुटे रहे। वहीं इस सफल कार्रवाई से पूरे जिले में जश्न का माहौल दिखाई दिया। कई जगह लोगों ने तिरंगे के साथ जुलूस निकाले तो कुछ लोगों ने मिष्ठान्न वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया।

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम व गुस्से का माहौल था। मेरठ जिले में भी हर तरफ से बदले की मांग उठ रही कर रहा था। लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा बहुत बड़ी सजा दिए जाने की घोषणा के अमल में आने का इंतजार था। मंगलवार भोर पहर वायुसेना के विमानों द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट, मुजफ्फराबाद , चिकोटी के आतंकी ठिकानों पर हमले की खबर आते ही लोग जोश में आ गए। अपने जाबांजों की शहादत से बना गम का माहौल वायुसेना की इस सर्जिकल स्ट्राइक से जश्न के माहौल में तब्दील हो गया। मेरठ के कचेरी परिसर में लोगो ने तिरंगे के साथ जूलूस निकालकर भारत माता की जय, अभी तो यह अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है आदि के नारे लगाते हुए जूलूस निकाल कर जश्न मनाया साथ ही जगह जगह लड्डू वितरण कर खुशी मनाई गई।
इसी तरह का माहौल जिले के अधिकांश स्थानों पर सुबह से ही जारी रहा। लोगों ने वायुसेना की इस सफल कार्रवाई के लिए एक दूसरे को बधाइयां दी। अधिकंाश लोग टीवी के सामने बैठकर वायुसेना की बहादुरी व इसके बाद बनी हलचल की गतिविधियों की अधिकाधिक जानकारी हासिल करने के प्रयास में जुटे रहे। पूर्व सैनिकों के परिवारों में भी वायुसेना की इस बदले की कार्रवाई से जश्न का माहौल दिखा।

Related posts

अब बिहार के नालंदा में पत्रकार को जान से मारने की धमकी

bharatkhabar

अम्मा के जन्मदिन को तमिलनाडू में अनोखे ढंग से मनाया, बच्चों को पहनाई गई सोने की अंगुठियां

Rani Naqvi

महिला पुलिस हत्या मामले में बीजेपी नेता का भांजा गिरफ्तार

Rani Naqvi