उत्तराखंड राज्य

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुशायरे का कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया

YASHPAL ARIYA स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुशायरे का कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जुगमन्दर प्रेक्षागृह (टाउन हॉल), नगर निगम में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित कवि एवं शायरों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कवि एवं शायरों ने अपनी रचनाओं से सदैव समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देश प्रेम की भावना भी बलवती होती है।

 

YASHPAL ARIYA स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुशायरे का कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया

 

बता दें कि इस अवसर पर जिन कवि/शायरों ने अपनी रचनायें प्रस्तुत की उनमें जनाब वसीम बरेलवी, संतोष आनंद, डॉ. अरूण जैमिनी, जनाब अफजल मंगलोरी, डॉ. सरीता शर्मा, डॉ. अर्जुन सिसोदिया, सुदीप भोला, डॉ. अतुल शर्मा, नीता कुकरेती, इंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र ड़ंगवाल, राजेन्द्र बहुगुणा एवं प्रो0 सुमिता प्रवीण सम्मिलित थे। उपस्थित कवियों एवं शायरों ने देश प्रेम व सामाजिक सरोकारों से सम्बंधित रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में सचिव संस्कृति, दिलीप जावलकर ने भी उपस्थित कवियों एवं शायरों का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी, भाजपा मंत्री सुनिल उनियाल ‘गामा‘, निदेशक संस्कृति बीणा भट्ट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

ट्रिपल तलाक के सबसे ज्यादा मामला उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं- रविशंकर प्रसाद

mahesh yadav

सीएम रावत ने करंट से झुलसे चार बच्चों के के लिए 02-02 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की

Rani Naqvi

रेलवे उल्टा पूल के निर्माण कार्य मे हो रहे विलंब को लेकर लोगों ने आक्रोश

Rani Naqvi