September 27, 2023 4:39 am
featured देश

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें, आइए जानें

ो Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें, आइए जानें

Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से 9वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई बड़ी बातें कहीं। आइए जानें….

ये भी पढ़ें :-

Independence Day 2022: राष्ट्र के नाम संबोधन में 83 मिनट बोले पीएम मोदी, भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर किया हमला

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत देशवासियों के बाधाई और शुभकामनाएं देने के साथ की। पीएम मोदी ने लाल किले से कहा, ”मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
  • न सिर्फ हिंदुस्तान का हर कोना, लेकिन दुनिया के हर कोने में आज किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वाला विश्व के हर कोने में ये हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है।
  • हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।
  • आज का ये दिवस ऐतिहासिक है। एक पूण्य पड़ाव, एक नई राह , एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का ये शुभ अवसर है।
  • देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी। आजादी की जंग लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने वाले भी अनेक महापुरुषों को आज नमन करने का अवसर है।
  • अमृत महोत्सव के दौरान देशवासियों ने देश के हर कोने में लक्ष्यावधि कार्यक्रम किये। शायद इतिहास में इतना विशाल, व्यापक, लंबा एक ही मकसद का उत्सव मनाया गया हो। वो शायद एक पहली घटना हुई है।
  • हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह न मिली, या उनकों भुला दिया गया था। आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया।
  • आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो पिछले 75 साल में देश के लिए जीने-मरने वाले, देश की सुरक्षा करने वाले, देश के संकल्पों को पूरा करने वाले चाहे सेना के जवान हों,पुलिसकर्मी हों, जन प्रतिनिधि हों, स्थानीय स्वराज की संस्थाओं के प्रशासक रहे हों।
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमें अंग्रेजों के जैसे दिखने की जरूरत नहीं है, गुलामी की मानसिकता से बाहर आने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी तो ऊंचा उड़ेंगे और विश्व को समाधान देंगे। दुनिया आज भारत से प्रभावित हो रही है। हम वो लोग हैं जो प्रकृति के साथ रहना जानते हैं. ग्लोबल वार्मिंग की समस्या हल हमारे पास है।
  • संकल्प बड़ा था तो हम आजाद हो गए, संकल्प छोटा होता तो आज भी संघर्ष कर रहे होते। 75 साल में आज इन सबको और देश के कोटि-कोटि नागरिकों को, जिन्होंने 75 साल में अनेक कठिनाइयों के बीच भी देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने से जो हो सका, वो करने का प्रयास किया है, को स्मरण करने का दिन है।

Related posts

किसान आंदोलन: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानें किन मुद्दों को लेकर होगी चर्चा

Aman Sharma

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग का 53वां दिन, रूसी हमले में मारियुपोल समेत कई शहरों में दिखा तबाही का मंजर

Rahul

Sonali Phogat Case: अब CBI निकालेगी सोनाली फोगाट की मौत का सच

Nitin Gupta