Breaking News featured खेल

Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय

cricket Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से केपटाउन में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे पहले क्षेत्ररक्षण मिलने से खुश हैं क्योंकि वह ऐसा ही करना चाहते थे। वहीं टीम इंडिया में मघ्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया है जबकि टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एकमात्र स्पिनर हैं।  वहीं ओपनिंग में लोकेश राहुल और मध्यक्रम में अजिंक्या रहाणे को बाहर रखा गया है जबकि उनकी जगह रोहित शर्मा टीम का हिस्सा हैं वहीं बुमराह को मौका मिलने से उमेश यादव को जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर फाफ डू प्लेसिस की टीम में चार तेका गेंदबाजों को उतारा गया है
cricket Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय

विश्व की नंबर एक टीम भारत और नंबर दो टीम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच से 3 टेस्टों की सीरीज के परिणाम की दिशा तय होगी। भारत ने पिछले महीने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराकर अपनी लगतार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी।  बता दें कि अगर  भारत ये सीरीज जीतता है तो वह नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर देगा। हालांकि यह काम बहुत मुश्किल है क्योंकि भारत दक्षिण अफ्रीका की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद पिछले 25 साल में दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई सीरीज नहीं जीत पाया है, लेकिन विराट सेना में वो माद्दा दिखाई देता है जो इतिहास का रुख बदल सकता है।

दक्षिण अफ्रीका अपने घर में बेहद मजबूत टीम है और अपने धुरंधर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के दम पर वह विदेशी टीम की नाक में दम कर देती है।  दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में कि जिम्बाब्बे को 4 दिवसीय दिन रात्रि टेस्ट मैच में डेढ़ दिन में ही पारी से निपटा दिया था। दक्षिण अफ्रीकी टीम का सामना अब भारतीय शेरों से होने जा रहा है जिसके पास विराट जैसा जोशीला कप्तान और आखिरी समय तक लडऩे वाले खिलाड़ियों की एक ऐसी टीम है जो दक्षिण अफ्रीका को उसी की भाषा में जवाब दे सकती है।

Related posts

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पूर्व सरपंच की लाश मिलने से मची सनसनी, लाठी-डंडों से की गई थी पिटाई

Rani Naqvi

उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘प्रायोगिक शिक्षा गांधीजी की नई तालीम’ का विमोचन किया

mahesh yadav

सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन…ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

shipra saxena