featured खेल देश

IND vs AUS: डेब्यू मैच में ही मयंक अग्रवाल ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

ुपरुप IND vs AUS: डेब्यू मैच में ही मयंक अग्रवाल ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के तीसरे मैच में मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने मेलबर्न में टेस्ट के पहले ही दिन इतिहास रच दिया. मयंक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पदार्पण टेस्ट में सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

IND vs AUS: डेब्यू मैच में ही मयंक अग्रवाल ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
IND vs AUS: डेब्यू मैच में ही मयंक अग्रवाल ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

76 रनों की बेहतरीन पारी

71 साल (1947-2018) के इतिहास में यह कारनामा करने वाले वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है. बुधवार को भारत के 295वें टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर डेब्यू करते हुए मयंक अग्रवाल ने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 76 रनों की पारी खेली. 161 गेंदों की पारी में उन्होंने 8 चौके जमाए और एक छक्का भी उड़ाया. यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रनों की पारी है.

इससे पहले दत्तू फडकर ने ऑस्ट्रेलिया में पदार्पण करते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 1947 में 51 रनों की पारी खेली थी. मयंक अग्रवाल के नाम एक रोचक फैक्ट जुड़ गया है. 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते रणजी मैच में झारखंड के खिलाफ 90 रन बनाकर आउट हो गए थे, और अब 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 76 रन बनाकर लौट गए.

जब मयंक ने 2017/18 के रणजी सीजन में सर्वाधिक 1160 रन बनाए थे, तभी से सुर्खियों में आ गए थे. समझा जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में मयंक को मौका मिल जाएगा, लेकिन पृथ्वी शॉ को तरजीह दी गई. पृथ्वी ने पहले ही टेस्ट में शतक जमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये.

2 टेस्ट मैचों में 237 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पृथ्वी शॉ के लिए एक बार फिर धूम मचाने का मौका था, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी और वह अभ्यास मैच में कैच लपकते हुए चोटिल हो गए. पैर मुड़ जाने की वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर हो जान पड़ा. और यहीं से मयंक को मौका दिए जाने पर प्रशंसकों की नजरें थीं.

Related posts

हरीश रावत के स्टिंग पर सुनवाई से एकल पीठ के जज ने खुद को किया अलग

Trinath Mishra

धामी सरकार की कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले, नैनीताल हाईकोर्ट अब हल्द्वानी होगा शिफ्ट

Rahul

ओडिशा: भगवान राम पर फेसबुक टिप्पणी के बाद दो समुदाय में हिंसा

kumari ashu